झुर्रियों को कम करने के लिए घर पर बनाएं ये फेस पैक, 15 मिनट में दिखेगा रिजल्ट

Face pack to reduce wrinkles: झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगी क्रीम से लेकर स्किन ट्रिटमेंट लेते हैं. इसके बजाए आप घर पर ही फेस पैक बना सकती हैं.

Face pack to reduce wrinkles: झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए लोग महंगी क्रीम से लेकर स्किन ट्रिटमेंट लेते हैं. इसके बजाए आप घर पर ही फेस पैक बना सकती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
honey and curd face pack

honey and curd face pack

Face pack to reduce wrinkles: चेहरे की झुर्रियां लोगों को उम्र से ज्यादा बूढ़ा दिखाती हैं. ऐसे में wrinkles से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरीके अपनाते हैं. महंगी-महंगी क्रीम से लेकर स्किन ट्रिटमेंट लेते हैं. लेकिन इनमें जितने पैसे खर्च होते हैं उतना रिजल्ट नहीं मिलता है. ऐसे में आप झुर्रियों को कम करने के लिए घर पर ही फेस पैक बना सकती हैं. इसके लिए सिर्फ आपको दही और शहद की जरूरत पड़ेगी. आप अगर एक महीने तक इस पेस्ट को रेगुलर अपने चेहरे पर लगाते हैं तो यह आपकी डेड स्किन को खत्म करके आपके चेहरे को चमकदार बनाता है. इसके साथ ही झुर्रियों को कम करने में भी मदद करता है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत  

2 बड़े चम्मच दही 
1 बड़ा चम्मच शहद 
1 चम्मच नींबू का रस (वैकल्पिक)

दही और शहद का फेस पैक ऐसे बनाएं

एक बड़े प्याले में दही और शहद मिलाएं. 
यदि आप नींबू का रस जोड़ना चाहते हैं, तो इसे मिश्रण में मिलाएं. 
मिश्रण को अच्छी तरह से मिलाएं और एक चिकना पेस्ट बनाएं.
पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट तक रखें. 
पेस्ट को गरम पानी से धो लें और अपने चेहरे को सूखने दें.

दही और शहद का फेस पैक लगाने के फायदे

दही और शहद का फेस पैक लगाने से स्किन को काफी फायदा मिलता है. क्योंकि दही में लैक्टिक एसिड होता है.
यह स्किन को साफ करता है. डेट स्किन को हटाता है. शहद में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं. इससे स्किन चमकदार बनती है. 
ये फेस पैक त्वचा को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स को हटाता है. इससे स्किन में ग्लो आता है. बिना मेकअप के भी चेहरा सुंदर लगता है. 
दही और शहद दोनों ही स्किन को मुलायम बनाते हैं. रोजाना लगाने से चेहरे से झुर्रियां खत्म होने लगती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: 'सुंदर' बना देगा ये सूप...बिना मेकअप के दिखेंगी हुस्न परी

life style news in hindi news nation latest news honey and curd face pack Curd and Honey Paste Beauty tips for face
      
Advertisment