/newsnation/media/media_files/2025/02/19/Wl6fywywYVIuPCKV9n0y.jpg)
herbal kajal Photograph: (news nation)
Herbal Kajal: कजरारी आंखें खूबसूरती में चार-चांद लगा देती हैं. मार्केट में एक से बढ़कर एक काजल के ऑप्शन मौजूद हैं. लेकिन कितने भी महंगे से महंगे काजल खरीद लें उनमें केमिकल जरूर होता है. ऐसे में अगर आप अपनी आंखों को केमिकल से बचाना चाहती हैं तो घर पर दादी के बताए नुस्खे से हर्बल काजल (Herbal kajal) बना सकती हैं. इससे आंखों को नरिशमेंट तो मिलेगा ही साथ ही आंखें सुरक्षित भी रहेंगी. इसे बनाने में बादाम, विटामिन ई जैसी चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. जिससे आंखों को नेचुरल टच मिलता है. सबसे अच्छी बात ये है कि ये लंबे समय तक चलता है और पानी से जल्दी खराब भी नहीं होता है. आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका.
हर्बल काजल बनाने के लिए इन चीजों की पड़ेगी जरूरत
एक चम्मच आजवाइन
एक चम्मच बादाम
थोड़ा सा रूई
एक चम्मच नारियल तेल
विटामिन ई कैप्सूल
एक प्लेट
एक पुराना दीप
4 से 5 चम्मच घी
दो ईंट
घर पर हर्बल काजल कैसे बनाएं?
- काजल बनाने के लिए रूई के 4 टुकड़े लें. इसे पतला करके फैला लें.
- अब रूई के बीचोंबीच आजवाइन की एक लाइन बनाएं.
- इसके साथ बारीक कटे हुए बादाम को भी लाइन से लगा दें.
- अब इन दोनों चीजों के साथ रूई को फोल्ड करके बाती बना लें.
- यही प्रक्रिया अपनाते हुए ऐसी ही 4-5 बाती बना लें.
- मिट्टी के दीपक में इन सारी बाती को रखें और घी भर दें.
- दीपक को जलाएं और इसके दोनों तरफ ईंट रख दें.
- अब दोनों ईंट पर इस तरह प्लेट रखें कि प्लेट के नीचे जलता दीपक हो.
- अब दीपक को पूरी तरह जल जाने दें. इससे प्लेट पर कालिख की लेयर बन जाएगी.
- अब एक चम्मच की मदद से सारी कालिख को खरोंचकर एक छोटे डिब्बे में भर दें.
- इसमें विटामिन ई और नारियल तेल की कुछ बूंदे डालें जिससे इसका टेक्सचर जेल जैसा हो जाए.
- आपका हर्बल काजल तैयार है. ये पानी में जल्दी हटेगा नहीं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: कॉर्निया डैमेज कर सकता है काजल, एक्सपर्ट से जानिए लगाने का सही तरीका