Advertisment

चुकंदर-गुड़हल से घर पर बनाएं केमिकल फ्री ब्लश, महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीदने की नहीं पड़ेगी जरूरत

How to make natural blush at home: यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिससे आपको नेचुरल चीजों से ही पिंक ब्लश वाला लुक मिलेगा. इसके लिए आपको घर में रखे चुकंदर-गुड़हल जैसी चीजों की जरूरत पड़ेगी.

author-image
Neha Singh
New Update
How to make chemical free blush at home

How to make chemical free blush at home Photograph: (news nation)

Advertisment

How to make natural blush at home: गुलाबी गाल देखने में बहुत सुंदर लगते हैं. मेकअप करते समय लड़कियों अपने चेहरे खासतौर पर गालों को गुलाबी दिखाने के लिए ब्लश का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन चाहें कितना भी महंगा ब्यूटी प्रोडक्ट्स खरीद लें उनमें कुछ मात्रा में तो केमिकल होता ही है. ऐसे में कई बार महिलाओं को उससे एलर्जी या अन्य स्किन प्रॉब्लम होने लगती हैं. ऐसे में यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे घरेलू नुस्खे लेकर आए हैं जिससे आपको नेचुरल चीजों से ही पिंक ब्लश वाला लुक मिलेगा. इसके लिए आपको घर में रखे चुकंदर-गुड़हल जैसी चीजों की जरूरत पड़ेगी. आइए जानते हैं घर में नेचुरल ब्लश कैसे बनाएं.

चुकंदर ब्लश से कैसे बनाएं ? (How to make Beetroot blush)

सबसे पहले चुकंदर को उबाल कर गाढ़ा पल्प तैयार कर लें. इसमें कुछ बूंदें ग्लिसरीन की मिलाएं. चुकंदर ब्लश बनकर तैयार है. इसे आप एक छोटे कंटेनर में भरकर स्टोर कर सकते हैं. 

गुड़हल से ब्लश कैसे बनाएं ? (How to make Hibiscus blush)

गुड़हल के फूलों को अरारोट पाउडर के साथ पीसें. खुशबू के लिए एसेंशियल ऑयल (essential oil) भी एड कर सकती हैं. इसे कांच के कंटेनर में भरकर फ्रिज में स्टोर करें.  

गुलाब से ब्लश कैसे बनाएं ? (How to make Rose blush)

गुलाब की पंखुड़ियों का पेस्ट बनाएं. अब इसमें जरूरत के हिसाब से अरारोट पाउडर मिलाएं. मिक्स करें और आपका गुलाब से ब्लश बनकर तैयार है. कांच के कंटेनर में रखें. 

गाजर से ब्लश कैसे कैसे बनाएं ? (How to make Carrot blush)

गाजर से ब्लश बनाने के लिए नारंगी रंग की दिखने वाली गाजर को कद्दूकस करके सुखा लें. इसे मिक्सी या इमाम दस्ता में अरारोट के साथ मिलाकर पीसें. नेचुरल ब्लश तैयार है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: क्या खाने से स्किन टाइट रहती है? डायटिशियन ने बताया त्वचा ढीली होने से बचाने के लिए खाएं ये चीजें

How to make natural blush at home How to make chemical free blush at home How to make Beetroot blush Hibiscus blush
Advertisment
Advertisment
Advertisment