घर पर चुकंदर से Cheek Tint कैसे बनाएं? गुलाबी निखार के लिए अपनाएं ये टिप्स

Fashion Tips: बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स बहुत महंगे होते हैं. इन्हें खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है. साथ ही इनमें केमिकल भी होते हैं.

Fashion Tips: बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स बहुत महंगे होते हैं. इन्हें खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है. साथ ही इनमें केमिकल भी होते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Cheek Tint

Cheek Tint Photograph: (news nation)

Fashion Tips: बदलते मेकअप ट्रेंड और फैशन के दौर में ब्यूटी प्रोडक्ट भी बदलते या बढ़ते-घटते रहते हैं. महिलाओं को मेकअप करना बेहद पसंद होता है. ऐसे में अक्सर नए से नए मेकअप प्रोडक्ट्स को खरीदती रहती हैं. बाजार में मिलने वाले प्रोडक्ट्स बहुत महंगे होते हैं. इन्हें खरीदना हर किसी के लिए संभव नहीं होता है. साथ ही इनमें केमिकल भी होते हैं. ऐसे में अगर आपको नेचुरल गुलाबी गाल चाहिए तो आप घर पर ही Cheek Tint बना सकती हैं. इससे आपके गाल गुलाबी दिखने के साथ में अलग से नेचुरल ग्लो करते हुए भी नजर आएंगे. आइए जानते हैं इसके बनाने का आसान सा तरीका. 

Advertisment

क्या होता है चीक टिंट?

चीक टिंट गालों पर लगाया जाता है. यह एक लिक्विड कलर होता है. इसे चेहरे पर लगाने के बाद मेकअप ब्लश जैसा हैवी लुक नहीं आता है. ये दिखने में नेचुरल लगता है. इसे बिना चेहरे पर मेकअप हाइलाइटर के लगाया जा सकता है. 

चुकंदर से बनाएं चीक टिंट (beetroot cheek tint)

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

  • चुकंदर पाउडर
  • ग्लिसरीन
  • पानी
  • खाली कंटेनर

चीक टिंट बनाने का तरीका 

  • एक छोटे से बाउल में एक चम्मच पानी और एक चम्मच ग्लिसरीन डालें.
  • इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर लें.
  • अब पानी और ग्लिसरीन के पेस्ट में चुकंदर पाउडर डालें.
  • आप चाहें तो चुकंदर का पाउडर घर पर भी बना सकती हैं या फिर बाजार से भी मंगवा सकती हैं.
  • गाढ़े पेस्ट के अनुसार ही चुकंदर पाउडर का इस्तेमाल करें.
  • अब सभी चीजों को अच्छे से मिला लें.
  • अब इस चीक टिंट को खाली कंटेनर में भर लें.
  • अब चीक टिंट को 2 घंटे के लिए फ्रिज में रख दें.
  • इसके बाद आप चीक टिंट का इस्तेमाल कर सकती हैं.
  • लीजिए तैयार है आपका चुकंदर से बना चीक टिंट

चीक टिंट को कहां-कहां लगाया जा सकता है?

  • गालों पर ब्लश के अलावा चीक टिंट को आंखों के ऊपर नेचुरल पिंक आई लुक के लिए लगा सकते हैं.
  • इसे होंठों पर नेचुरल पिंक लिप लुक के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है.
  • इसे क्यूट लुक पाने के लिए हम नाक और चिन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर गिफ्ट में दे ये Trendy Sling Bags, कम बजट में करें खुश

Fashion tips fashion news in hindi How to make cheek tint from beetroot
Advertisment