हेल्दी तरीके से वजन कम करने के लिए रोज पिएं एक गिलास इस बीज का पानी, यहां जानिए बनाने का तरीका

Health Benefits of Methi Water: मेथी में भरपूर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व होते हैं. इससे शरीर को कई तरह से फायदे मिलते हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Health Benefits of Methi Water

Health Benefits of Methi Water Photograph: (news nation)

Health Benefits of Methi Water: आजकल बढ़ते वजन से हर दूसरा इंसान परेशान है. कोई अपने बाहर निकले पेट को देखकर दुखी है तो किसी को थुलथुली चर्बी कम करनी है. ऐसे में बहुत सारे लोग जिम में जाकर पसीना बहाते हैं. घर में रहकर योगा करते हैं. खाने-पीने की चीजों पर भी कंट्रोल करते हैं. लेकिन इसके बाद भी उन्हें उतना फायदा नहीं मिलता है. इन सभी तरीकों के साथ आपको एक खास बीज के पानी का रोजाना सेवन शुरू कर देना चाहिए. इससे आपको हेल्दी तरीके से वजन कम करने में मदद मिलेगी. यहां हम बात कर रहे हैं मेथी के बीजों (Fenugreek Seeds) की. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

मेथी के बीज का सेवन के फायदे 

मेथी में भरपूर मात्रा में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स जैसे पोषक तत्व होते हैं. इससे शरीर को कई तरह से फायदे मिलते हैं. जब इन्हें रातभर पानी में भिगोकर इस्तेमाल किया जाता है तो इसके फायदे दोगुने हो जाते हैं. यह कई बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है. 

कैलोरी बर्न करने की स्पीड करे तेज

मेथी में ऐसे तत्व होते हैं जो शरीर में कैलोरी बर्न करने की स्पीड तेज कर सकते हैं. मेथी का पानी पीने से मेटाबॉलिज्म बढ़ता है. इसी वजह से कैलोरी बर्न होने की स्पीड तेज होती है.

कब्ज और एसिडिटी करे दूर 

मेथी में भरपूर मात्रा में फाइबर होता है. इससे डाइजेशन बेहतर होता है. इसके चलते कब्ज और एसिडिटी की समस्या दूर होती है. साथ ही पेट फूलने जैसी समस्या में भी राहत मिलती है. 

इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद करे 

मेथी का पानी पीन से इम्युनिटी को बढ़ाने में मदद मिलती है.क्योंकि इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं. इससे शरीर का फ्री रेडिकल्स से बचाव होता है. 

डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद 

मेथी का पानी डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है. मेथी में मौजूद कुछ तत्व ब्लड शुगर के लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. 

कैसे बनाएं मेथी का पानी?

मेथी का पानी तैयार करने के लिए सबसे पहले रात को सोने से पहले एक गिलास पानी में दो चम्मच मेथी दाना डालकर इसे ढंक दें. सुबह खाली पेट इस पानी को पी लें. एक महीने तक रोजाना ऐसा करने से आपको सेहत से जुड़े कई फायदे मिल सकते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: PCOS के शुरुआती लक्षण दिखने पर पीना शुरू करें ये डिटॉक्स ड्रिंक्स, दर्द में भी मिलेगा आराम

 

Health Benefits of Methi Water fenugreek water benefits fenugreek water
      
Advertisment