40 की उम्र में जवान कैसे दिखें? प्रियंका चोपड़ा की तरह स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्स

Fashion News In Hindi: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा की तरह अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये फैशन टिप्स अपना सकती हैं.

Fashion News In Hindi: बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा की तरह अगर आप भी स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो ये फैशन टिप्स अपना सकती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
Priyanka Chopra Fashion Tips

Priyanka Chopra Fashion Tips Photograph: (news nation)

Fashion News In Hindi: हर महिला उम्र से हमेशा कम नजर आना चाहती है. इसके लिए महिलाएं महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं. वहीं अपने यंग लुक के लिए वो हमेशा फैशन के अनुसार ही कपड़ों का चयन करने की कोशिश भी करती हैं. 40 की उम्र पार करने के बाद महिलाएं अक्सर यहीं सोचती हैं कि कैसे वो इस उम्र में भी जवान दिख सकती हैं. बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा की तरह अगर आप भी स्टाइलिश और फैशनेबल दिखना चाहती हैं तो यहां बताए फैशन टिप्स (Priyanka Chopra Fashion Tips) अपना सकती हैं. 

Advertisment

40 की उम्र के बाद बनाएं ऐसा हेयर स्टाइल

महिलाओं को 40 की उम्र के बाद कपड़ों के साथ-साथ अपने हेयर स्टाइल पर भी ध्यान देना चाहिए. इस उम्र के बाद बालों में एक्सेसरीज का इस्तेमाल कम करें. हर ऑउटफिट पर इन्हें खुला न छोड़ें. आप बालों में स्लीक लो बन बनाकर स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. इसे बनाने के लिए बालों को पीछे की तरफ से टाइट पकड़े और पोनीटेल बनाकर उसे लपेट दें.

बालों को खुलने से बचाने के लिए रबर बैंड या बॉबी पिन का इस्तेमाल करें. फेस को उम्रदराज दिखने से बचाने के लिए डबल बन भी बना सकती हैं. इससे आपको यंग लुक मिलेगा. इसे बनाने के लिए बालों को मेसी रखें और इन्हें दो भागों में बांट लें. अब एक सेशन का ऊपर की तरफ जूड़ा बनाएं. दूसरे सेशन में दूसरा जूड़ा बना लें. अब दोनों को ऐसे क्लिप करें कि इन दोनों में गैप नहीं रहे. 

गर्मियों में चुनें फ्लोरल प्रिंट

मौसम बदल रहा है. सर्दियां लगभग खत्म होने को हैं. ऐसे में घरों में कुछ दिनों में गर्मियों के कपड़े निकलना शुरू हो जाएंगे. ऐसे में आप गर्मियों में यंग लुक के लिए अपने वार्डरोब में बोल्ट प्रिंट वाली ड्रेस रखें. स्टाइलिश दिखने के लिए जियोमेट्रिक प्रिंट चुनें. इससे पर्सनैलिटी निखरती है. इसके अलावा आप उम्र कम दिखने के लिए पोल्का डॉट प्रिंट भी ट्राई कर सकती हैं. गर्मी के मौसम के लिए फ्लोरल प्रिंट बेस्ट रहता है. अगर आपको प्रिंट नहीं पसंद है तो सॉलिड प्लेन पैटर्न ड्रेस पहनें. 

हॉरिजॉन्टल पैटर्न के आउटफिट पहनें

अगर आपके पेट पर फैट जमा है तो आपको हॉरिजॉन्टल पैटर्न के आउटफिट पहनने चाहिए. अगर कंधे चौड़े हैं तो ऑफ शोल्डर ड्रेस चुनें. ब्रॉड शोल्डर पहनने से बचें. कम उम्र की दिखने के लिए वी नेक टॉप कैरी करें. बॉडी का बैक साइड हैवी हो तो पफ स्लीव्स ड्रेस पहनें. जो थोड़ा मोटी महिलाएं हैं उन्हें बॉडीकॉन ट्राई नहीं करना चाहिए. ऐसी महिलाओं को ए लाइन ड्रेस या रैप ड्रेस पहननी चाहिए. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: शादी-पार्टी में चौड़े बॉर्डर की साड़ी के साथ कैसी ज्वेलरी पहनें? यहां देखें 2025 का लेटेस्ट फैशन ट्रेंड

Priyanka Chopra Fashion Tips fashion news in hindi How to look young at 40 age Fashion trend Fashion News Year 2025 Fashion Trends Latest Fashion Trends
Advertisment