Lohri Makeup Tips: इस लोहड़ी पर अगर आप भी परफेक्ट मेकअप लुक के जरिए कुड़ी पटाखा लगना चाहती हैं तो यह खबर आपको लिए ही है. यहां हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान से मेकअप टिप्स लेकर आए हैं जिससे आप घर पर ही तैयार हो सकेंगी. आपको पार्लर जाकर तैयार होने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चमकती त्वचा से लेकर बोल्ड लिप्स तक आपके आउटफिट के साथ चार-चांद लगाएंगे. इतना ही नहीं ये मेकअप टिप्स फॉलो करने के बाद आपकी फोटोज भी जबरदस्त आएंगी. आइए जानते हैं इसके बारे में.
आईशैडो लगाने के लिए इस्तेमाल करें टेप
आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए महिलाएं आईशैडो अप्लाई करती हैं. वहीं अगर आप परफेक्ट आईशैडो लगाना चाहती हैं तो आप टेप का इस्तेमाल कर सकती हैं.
आईशैडो के लिए टिप्स
परफेक्ट आईशैडो लगाने के लिए आप टेप के 3 टुकड़े लें. इसके बाद टेप नाक की तरफ से ऊपर की और चिपका दें. वहीं दूसरा टेप आप नीचे की तरफ लगा लें. वहीं तीसरा टेप आप आइब्रो पर लगाएं. इस तरह से टेप लगाने आर एंगल बन जाएगा. इसके बाद आईशैडो अप्लाई करें और आईशैडो लगाने के बाद टेप को उतार लें.
फिंगर से ऐसे लगाएं आईलाइनर
कई बार ऐसा होता हैं जब दोनों आंखों में आईलाइनर की लाइन अलग-अलग लगती है. वहीं लाइन अलग-अलग नजर न आए इसके लिए आप अपनी उंगली की मदद ले सकती हैं और इसकी मदद से आप परफेक्ट मेकअप लगा सकती हैं.
परफेक्ट शेप ऐसे दें
ऊंगली के कोने में थोडा आईलाइनर लें और इसे आंखों के एक कोने पर रखें. इसके बाद कान की तरफ ले जाते हैं लाइन बना लें. इस तरह से परफेक्ट आईलाइनर लग जाएगा.
फाउंडेशन लगाते टाइम इस बात का रखें ध्यान
परफेक्ट लुक पाने के लिए आप फाउंडेशन का कम इस्तेमाल करें. अगर आप फाउंडेशन का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो आप काफी सफेद नजर आता है. इसी के साथ कई बार ऐसा चेहरे कुछ कुछ जगहों पर सेफ नजर आता है.
ऐसे लगाएं फाउंडेशन
फाउंडेशन को हाथ में लेकर डॉट-डॉट कर चेहरे पर अप्लाई करें. इसके बाद ब्रश की मदद से फाउंडेशन को फैलाएं. इसके बाद ब्यूटी ब्लेंडर की मदद से स्किन पर थपथपाते हुए फाउंडेशन अप्लाई करें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: Hot Body Shape और लंबा दिखने के लिए छोटे कद वाली लड़कियां पहनें ऐसी जींस