हर किसी की इच्छा होती है कि उसका अच्छा-खासा बैंक बैलेंस हो, लेकिन कुछ ना कुछ वजह से उनका पैसा खर्च होता रहता है. वो कितनी ही सेविंग्स क्यों ना कर लें, लेकिन उनके हाथ में पैसा टिकता ही नहीं है. जिसकी वजह से उन्हें बाद में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं अक्सर आपने यह चीज देखी होगी कि जब भी आप घर से निकलते हो, तो बाहर जाते ही आपके पैसे पानी की तरह आपके हाथ से बह जाते हैं. जिसकी वजह से आपके मंथली बजट पर असर पड़ता है. इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप अपने खर्चो पर कैसे काबू कर सकते हैं.
डिजिटल पेमेंट का कम यूज करें
डिजिटल या यूपीआई पेमेंट इन दिनों हर किसी के पास होता है. वहीं इसने खर्च को और ज्यादा आसान बना दिया है, लेकिन जहां यह एक तरफ इतना आसान है. वहीं ये अनकंट्रोल्ड एक्सपेंसेस भी बन गया है. आप जब भी घर से निकले तो अपने साथ कैश रखें और उसी से काम चलाएं.
बजट बनाएं
अपना फीजेबल बजट तैयार करना. अपनी मंथली इनकम को जरूरी खर्चो और एक्सट्रा एक्सपेंसेज के लिए लिमिट सेट करें. घर से निकलने से पहले ये सोच लें कि कितना खर्च करना है और कहां करना है.
बाहर खाने पर कंट्रोल करें
इन दिनों लोगों को बाहर खाने की आदत लग गई है. जो कि उनके बजट को काफी ज्यादा बिगाड़ देती है. जिससे की आपकी छोटी-छोटी सेविंग लॉन्ग टर्म में बड़ा असर डालती है.
जरूरत को समझें
कई लोग जरूरत और चाहत को मिक्स कर देते हैं. जिसकी वजह से उन्हें कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. घर से निकलने से पहले एक लिस्ट बनाएं कि आपको क्या खरीदना है और क्या नहीं. अगर जरूरत नहीं है तो आप मार्केट ना जाएं.
पब्लिक चीजों का यूज करें
इनकम बढ़ने पर हर किसी की इच्छा होती है कि वो खुद की कार या बाइक खरीदें. जिसकी वजह से उनके एक्सपेंसेस और ज्यादा बढ़ जाते हैं. ऐसे में जब तक आपको ज्यादा जरूरत ना हो, तो आप उसे ना खरीदें. वहीं आप बस, मेट्रो, ई-रिक्शा, शेयर्ड ऑटो या किसी दूसरे पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें. वहीं अगर आप कर सकते हैं, तो आप पैदल या फिर साइकिल का इस्तेमाल करें.
ये भी पढ़ें- क्या है Belly Piercing, क्यों है इतनी ट्रेंड में? करवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान