क्या है Belly Piercing, क्यों है इतनी ट्रेंड में? करवाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

Fashion Tips In Hindi: इन दिनों बैली पियर्सिंग ट्रेंड में बनी हुई है. आम महिलाओं से लेकर बॉलीवुड की कई सेलेब्स इसे करवा चुकी हैं. क्रॉप टॉप और बैली पियर्सिंग का कॉम्बिनेशन काफी कमाल का लगता है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
बैली पियर्सिंग

बैली पियर्सिंग Photograph: (Social Media)

Fashion Tips In Hindi: बैली पियर्सिंग युवाओं के बीच फैशन ट्रेंड बन गई है. महिलाएं अपने लुक को ज्यादा फैशनेबल बनाने के लिए बेली बटन पियर्सिंग करवाती हैं. कुछ महिलाओं को ये नेवल पियर्सिंग काफी स्टाइलिश और ट्रेंडी लगती है. वहीं अगर आप भी यह पियर्सिंग करवाने की सोच रही हैं, तो आपको कुछ बातों का खास ध्यान रखने की जरूरत होती है.

Advertisment

वैसे तो बेली बटन की पियर्सिंग बहुत दर्दनाक और जोखिम भरी हो सकती है और इसलिए कंप्लीट हील होने तक आपको नियमित रूप से रखरखाव की आवश्यकता होती है. हालांकि, जब तक आप पूरी तरह से ठीक नहीं हो जाती, तब तक आपको कुछ हफ्तों तक एरोबिक्स, योग और किसी भी हार्ड एक्टिविटी से बचना चाहिए. बेली पियर्सिंग करवाते टाइम आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

पियर्सिंग गन का ना करें इस्तेमाल 

बेली बटन पियर्सिंग करवाते समय आमतौर पर संक्रमण को रोकने और एक सेफ प्रॉसिजर के लिए स्टेरलाइज्ड नीडल्स या सुइयों का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए, जब भी आप बेली बटन पियर्सिंग करवा रही हैं तो यह सुनिश्चित करें कि एक्सपर्ट पियर्सिंग गन या किसी मशीन का इस्तेमाल पियर्सिंग के लिए ना करें.

मैटीरियल पर करें फोकस

नेवल पियर्सिंग करवाते टाइम आपको ध्यान देना होगा कि आपकी ज्वैलरी का मैटीरियल ऐसा ना हो, जिससे की आपकी स्किन को नुकसान पहुंचे. आप निकेल, स्टर्लिंग और सिल्वर आदि से बनी ज्वैलरी का इस्तेमाल करने से बचें क्योंकि उनमें जंग लगने की संभावना ज्यादा होती है और इसलिए वह आपकी स्किन पर हानिकारक हो सकता हैं. इसके बजाय आप नॉन-टॉक्सिक और एंटी-एलर्जेनिक धातु जैसे नाइओबियम, प्लैटिनम, टाइटेनियम और गोल्ड से बनी एसेसरीज को नाभि पर यूज कर सकती हैं.

एक्सपर्ट की सलाह

बेली बटन की पियर्सिंग करवाने का मन बना रही हैं तो ऐसे में किसी भी मेडिकल प्रॉसिजर से पहले एक्सपर्ट की सलाह अवश्य लें. इसके अलावा, हमेशा ही ट्रेंड प्रैक्टिशनर से ही पियर्सिंग करवाएं, ताकि आपको किसी तरह की कॉम्पलीकेशन ना हो या फिर पियर्सिंग में किसी तरह की गड़बड़ ना हो.

इंफेक्शन से बचें 

 नाभि की पियर्सिंग करवाती हैं तो उस समय में बैक्टीरियल इंफेक्शन होने की संभावना बहुत अधिक होती है. इसलिए आप यह सुनिश्चित करें कि प्रक्रिया शुरू करने से पहले एक्सपर्ट ने साफ सर्जिकल लेटेक्स दस्ताने को अवश्य पहना हो. याद रखें कि आपका बेली बटन एक बहुत ही संवेदनशील एरिया है और इसमें जलन व इंफेक्शन की संभावना है. इसके अलावा, संभावित संक्रमण जोखिमों से बचने के लिए आपके आसपास का एरिया भी बेहद क्लीन होना चाहिए.

हाथों की करें सफाई 

बेली बटन की पियर्सिंग करवाने के बाद भी साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए. इसलिए, कभी भी बिना धुले हाथों से पियर्सिंग वाली जगह को न छुएं. जब आप पियर्सिंग के बाद ज्वैलरी को चेंज करें तो उस समय किसी तरह का कंटैमिनेशन ना हो. 

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित हैं. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

 

fashion news in hindi latest Fashion News in hindi for ladies Fashion tips latest Fashion News in hindi fashion tips in hindi Belly Piercing latest fashion tips
      
Advertisment