Makeup Tips: ज्यादातर महिलाएं मेकअप का यूज करती हैं. हर किसी की पसंद मेकअप के मामले में अलग-अलग होती है. किसी को नेचुरल मिनिमल मेकअप पसंद होता है तो कोई हाई शाइन मेकअप करता है. लेकिन इन सभी चीजों में एक बात कॉमन होती है वो है मेकअप की शुरुआत. क्या आपको पता है कि फ्लॉलेस निखार के लिए आपको कैसे मेकअप की शुरुआत करनी चाहिए?
अगर नहीं तो ये आर्टिकल आपके बहुत काम का है.मेकअप शुरू करने से पहले हर किसी को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके साथ ही मेकअप प्रोडक्ट लगाने से पहले कुछ चीजों को जरूर फेस पर एप्लाई करना चाहिए. तभी मेकअप निखरकर आता है और लंबे समय तक चलता है.
आप नहीं चाहती कि मेकअप के बाद आपकी स्किन डल और फाउंडेशन पोर्स में उभरे हुए नजर आए तो कुछ चीजों को लगाना बिल्कुल भी न भूलें. आइए जानते हैं इसके बारे में. इसके बारे में ब्यूटी एक्सपर्ट रुचिता घग ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके जानकारी दी है.
आई सीरम से करें शुरुआत
कई बार मेकअप करने के बाद आंखों के आसपास का मेकअप काला और रफ नजर आता है. इससे बचने के लिए फेस वॉश करने के बाद और आई सीरम लगाएं. इसके लिए आप ग्लाइकोलिक एसिड वाला सीरम चुन सकती हैं. इससे आपकी आंखों के आसपास की स्किन हाइड्रेट रखेगी.
हाइड्रेटिंग लेयर के लिए लगाएं फेस सीरम
आई सीरम लगाने के बाद आपको चेहरे पर फेस सीरम लगाना है. इससे स्किन लंबे समय तक हाइड्रेट रखती है. इसके लिए आप विटामिन सी युक्त फेस सीरम चुन सकती हैं. इससे त्वचा में हाइड्रेटिंग लेयर एड हो जाती है.
फेशियल ऑयल से करें नमी को लॉक
मेकअप में ब्यूटी प्रोडक्ट लगाने से पहले एजिंग को रोकने के लिए फेशियल ऑयल लगाएं. इससे चेहरे की स्किन की नमी लॉक होती है. फेशियल ऑयल स्किन को हाइड्रेट रखता है. इसलिए सीरम के साथ-साथ फेशियल ऑयल भी लगाएं.
मॉइस्चराइजर है बहुत जरूरी
स्किन पर फाइन लाइंस को आने से रोकने के लिए और एजिंग साइन को कम करने के लिए मॉइस्चराइजर लगाना बेहद जरूरी है. इसके लिए आप नियासिनैमाइड वाला या राइस वॉटर वाला मॉइस्चर जेल क्रीम चुनें.
सनस्क्रीन लगाना न भूलें
मेकअप करने से पहले चेहरे पर सनस्क्रीन जरूर लगाएं. टैनिंग और एजिंग साइन को कम करने के लिए ये मददगार है. इसके लिए आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार इसे चुनें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: 40 की उम्र में जवान कैसे दिखें? प्रियंका चोपड़ा की तरह स्टाइलिश और फैशनेबल दिखने के लिए अपनाएं ये टिप्स