Stomach Ache: 5 मिनट में पेट दर्द से छुटकारा कैसे पाएं? यहां जानिए तुरंत राहत पाने का उपाय

How to get rid of stomach ache in 5 minutes: कई बार पेट दर्द खुद ब खुद ठीक हो जाता है, जबकि इसके लिए कोई अंग्रेजी दवा खानी पड़ती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

How to get rid of stomach ache in 5 minutes: कई बार पेट दर्द खुद ब खुद ठीक हो जाता है, जबकि इसके लिए कोई अंग्रेजी दवा खानी पड़ती है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Stomach Ache

Stomach Ache

How to get rid of stomach ache in 5 minutes: भागदौड़ भरी जिंदगी में अक्सर लोग अपना ख्याल नहीं रख पाते हैं. ऐसे में कई बार लोग पेट दर्द की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. ज्यादा दर्द होने पर डेली लाइफ के नॉर्मल काम को भी अंजाम देना मुश्किल हो जाता है. कई बार पेट दर्द खुद ब खुद ठीक हो जाता है, जबकि इसके लिए कोई अंग्रेजी दवा खानी पड़ती है. अगर आपके साथ ही ऐसी दिक्कत होती तो यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं ऐसा घरेलू उपाय जिससे आप 5 मिनट में पेट दर्द से छुटकारा पा सकते हैं. आयुर्वेद डॉक्टर ने इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया है. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

तुरंत पेट दर्द कैसे ठीक करें?

पेट दर्द को तुरंत ठीक करने के लिए सबसे पहले थोड़ा-सा हींग लेकर उसको पानी में डालकर अच्छे से गर्म कर लें. जब हींग पानी में अच्छे से घुल जाए तब उसको ठंडा कर अपनी नाभि में अच्छे से लगांए. थोड़ी देर में पेट का दर्द ठीक हो जाएगा. साथ ही अगर हींग भी घर में नहीं है तो अजवाइन और काला नमक मुंह में डालकर उसको अच्छे से चबाएं और ऊपर से गुनगुना पानी पी लें. पेट में होने वाले दर्द से कुछ ही समय में छुटकारा मिल जाएगा. इन पुराने देसी नुस्खे को हमारी दादी-नानी इस्तेमाल किया करती थीं. लेकिन समय के साथ लोग इन नुस्खों को भूलते जा रहे हैं.

पेट दर्द का रामबाण इलाज 

पेट की प्रॉब्लम अक्सर रात को ज्यादा होती है. 100 में से 90% पेट दर्द गैस की वजह से होती है. पेट का दर्द इतना भयंकर होता है कि कभी-कभी परेशानी ज्यादा हो जाती है. इमरजेंसी में जाना पड़ता है और इंजेक्शन लेने पड़ते हैं. लेकिन अगर किसी को रात के समय पेट दर्द हो जाता है तो उसके लिए देसी नुस्खा बड़े ही रामबाण का काम करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: किन्नर कैसे होते हैं प्रेग्नेंट? जानिए कैसे बच्चा पैदा करते हैं ट्रांसजेंडर

health lifestyle News In Hindi abdominal pain पेट दर्द का देसी उपचार Home Remedies for Abdominal Pain
      
Advertisment