/newsnation/media/media_files/2025/12/04/pigeon-repellent-ideas-2025-12-04-12-55-56.jpg)
Pigeon Repellent Ideas
Pigeon Repellent Ideas: शहरों में रहने वालों के लिए रोजाना कबूतरों से सामना होना आम बात है. सुबह खिड़कियों पर उनकी आवाजें, छत पर झुंड में बैठना, दीवारों पर दाग और हर तरफ गंदगी. कबूतर एक बार किसी जगह का ठिकाना बना लें तो परेशानी बढ़ जाती है. कई लोग इन्हें बार-बार भगाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वो फिर लौट आते हैं. हालांकि, कुछ आसान और देसी तरीकों की मदद से आप कबूतरों को अपनी छत या बालकनी से दूर रख सकते हैं.
किन चीजों से सबसे ज्यादा डरते हैं कबूतर ?
कबूतर भले बहुत समझदार न हों, लेकिन काफी सतर्क होते हैं. तेज आवाज़ें और चमकदार चीज़ें उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं आतीं. छत या बालकनी में पुरानी सीडी, रिफ्लेक्टिव टेप या एल्यूमिनियम फॉयल टांगने से वो उस जगह आने से बचते हैं. हवा में हिलती-डुलती चमक उन्हें डराती है. इसके अलावा बाज या उल्लू की नकली प्लास्टिक मूर्तियां भी खूब असरदार होती हैं. इन्हें देखकर कबूतरों को लगता है कि कोई शिकारी मौजूद है और वो तुरंत उड़ जाते हैं.
किस गंध से दूर भागते हैं कबूतर?
कबूतरों को तेज और तीखी गंधें बिल्कुल पसंद नहीं. जी हां, नींबू, सिरका, कपूर, लहसुन या मिर्च की खुशबू से वो दूरी बना लेते हैं. रुई के टुकड़ों पर नींबू का रस या सिरका डालकर खिड़की या छत पर रख दें. ये छोटा-सा तरीका काफी असर करता है. वहीं मार्केट में उपलब्ध बर्ड रिपेलेंट स्प्रे भी इन्हीं गंधों पर आधारित होते हैं और बिना नुकसान पहुंचाए कबूतरों को दूर रखते हैं.
क्या कबूतर गेहूं खाते हैं?
हां, कबूतर गेहूं, मक्का, चना जैसे अनाज खूब पसंद करते हैं. ऐसे में अगर आप नहीं चाहते कि वे आपकी छत पर बार-बार आए, तो वहां दाने डालना बंद कर दें. यदि आपको दाना खिलाना अच्छा लगता है, तो किसी तय जगह पर साफ-सुथरे तरीके से दाना डालें, ताकि कबूतर उसी स्थान पर आएं और घर की छत या बालकनी गंदी न करें.
कबूतर भगाने के लिए कौन-सी दवा आती है?
बाजार में कई प्रकार के पिजन रिपेलेंट उपलब्ध हैं, जिन्हें बालकनी या खिड़की पर लगाने से कबूतर उस जगह आना बंद कर देते हैं. ये स्प्रे या जेल बिना किसी नुकसान के कबूतरों को दूर रखने में मदद करते हैं.
Disclaimer: यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से सलाह लें. न्यूजनेशन इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: कहीं आप भी तो तेल लगाते वक्त नहीं करती हैं ये आम गलतियां? जानिए बालों की ग्रोथ पर कैसा पड़ता है असर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us