/newsnation/media/media_files/2025/12/03/hair-oiling-tips-2025-12-03-16-02-39.jpg)
Hair Oiling Tips
Hair Oiling Tips: सर्दियों का मौसम आते ही सिर्फ त्वचा ही नहीं बल्कि बालों का भी बुरा हाल होने लगता है. इस मौसम में बाल काफी ड्राई और बेजान हो जाते हैं. साथ ही डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ जाती है. ऐसे में बालों को हेल्दी और मॉइस्चराइज करने के लिए हेयर ऑयलिंग सबसे अच्छा तरीका है. ये बालों की ग्रोथ भी अच्छी करता है और बालों को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हेयर ऑयल लगाते समय कुछ गलतियां ऐसी हैं जो अक्सर महिलाएं करती हैं. इससे बालों की ग्रोथ भी पर काफी असर पड़ता है. सही तरीके से की गई ऑयलिंग बालों को पोषण, मजबूती और नेचुरल शाइन देती है. अगर आप भी बालों में हेयर ऑयल लगा रही हैं लेकिन इसका हेयर की हेल्थ पर कोई खास असर नहीं पड़ रहा है तो चलिए हम आपको बताते हैं उन आम गलतियों के बारे में.
हेयर ऑयलिंग करते समय न करें ये गलतियां
बहुत ज्यादा ऑयल का इस्तेमाल करना
कुछ महिलाएं ऐसी है जो बालों में तेल लगाने के लिए बहुत ज्यादा तेज का इस्तेमाल कर लेती हैं. लेकिन ये बिल्कुल गलत है. बहुत ज्यादा तेल लगाने से आपकी स्कैल्प ऑयली हो जाती है और पोर्स बंद हो जाते हैं. इससे बालों की जड़े कमजोर होती हैं और हेयर ग्रोथ रुकने लगती है. जरूरत से ज्यादा तेल लगाने से उसे निकालने के लिए बार-बार शैंपू करना पड़ता है जिससे बाल और भी ड्राई हो जाते हैं.
स्कैल्प मसाज न करें
तेल सिर्फ बालों पर ही नहीं बल्कि स्कैल्प पर लगाना ज्यादा जरूरी है. लेकिन कुछ महिलाएं स्कैल्प पर मसाज करना ही भूल जाती है. अगर स्कैल्प पर हल्के हाथों से मसाज न करें तो तेल जड़ों तक नहीं पहुंचता. बिना मसाज के ब्लड सर्कुलेशन नहीं बढ़ता और हेयर ग्रोथ पर असर पड़ता है.
बहुत ज्यादा देर तक ऑयल न रखें
एक्सपर्ट सलाह देते हैं कि हेयर ऑयल लगाने के 2 घंटे बाद बालों को वॉश कर लेना चाहिए. लेकिन कई महिलाएं ऐसी है जो तेल लगाकर कई घंटों तक ऐसे ही छोड़ देती हैं जिससे धूल-मिट्टी स्कैल्प में चिपक जाती है. इससे डैंड्रफ, स्कैल्फ इंफेक्शन और खुजली होने की संभावना बढ़ जाती है.
गलत हेयर ऑयल का न करें इस्तेमाल
हर किसी के बालों का टेक्सचर अलग होता है जिसके लिए अलग-अलग हेयर ऑयल भी आते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बालों के टाइप के मुताबिक हेयर ऑयल का इस्तेमाल नहीं करती हैं तो ऑयलिंग करने का कोई फायदा नहीं है. अगर आपके बाल ड्राई हैं तो नारियल, तिल या बादाम का तेल अच्छा है. ऑयली स्कैल्प वालों के लिए जोजोबा या हल्का नारियल तेल बेहतर ऑप्शन है.
यह भी पढ़ें: Baba Ramdev Health Tips: शरीर में विटामिनों की कमी को नेचुरली कैसे दूर करें? पतंजलि के बाबा रामदेव ने बताया क्या खाएं
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us