Piles Treatment: बवासीर यानि पाइल्स (Piles) एक ऐसा दर्दनाक रोग है जिससे आजकल बहुत सारे लोग परेशान हैं. इसमें लोगों को मल त्याग करते समय ब्लीडिंग और दर्द होता है. इसके साथ ही मलाशय में गांठ या जलन की समस्या भी होती है. दिक्कत ज्यादा बढ़ने पर उठने-बैठने में बहुत परेशानी होने लगती है. अगर समय रहते इसका इलाज न करवाया जाए तो गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं. आयुर्वेद में बवासीर की समस्या के कई उपचार बताए गए हैं. इन आयुर्वेदिक उपायों की मदद से आप बवासीर की समस्या को हमेशा के लिए खत्म कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
बवासीर को जड़ से खत्म करने के लिए आयुर्वेदिक उपाय - Ayurvedic Remedies For Piles In Hindi
हरसिंगार
बवासीर की समस्या को दूर करने के लिए आयुर्वेद में हरसिंगार को काफी फायदेमंद बताया गया है. इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं. जोकि बवासीर में होने वाली सूजन और दर्द को कम करने में मदद कर सकते हैं. हरसिंगार के बीज के चूर्ण का सेवन आप गुनगुने पानी के साथ कर सकते हैं. हरसिंगार के बीज का पेस्ट बनाकर भी प्रभावित हिस्से पर लगा सकते हैं.
दूध और घी
बवासीर को दूर करने के लिए आप नियमित रूप से दूध और घी का सेवन करें. एक गिलास गर्म दूध में एक चम्मच देसी घी मिलाएं. रात में सोने से पहले इसका सेवन करें.
एलोवेरा
बवासीर से प्रभावित हिस्से पर एलोवेरा का ताजा जेल लगाएं. इससे काफी आराम मिलेगा. इसमें एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो बवासीर में होने वाली सूजन और दर्द को कम करते हैं.
हल्दी
बवासीर की वजह से गुदा में होने वाली सूजन और दर्द को कम करने के लिए आप हल्दी का इस्तेमाल करें. एक चम्मच घी में चुटकीभर हल्दी मिलाएं. अब इसे प्रभावित हिस्से पर लगाएं और कुछ देर बाद साफ पानी से धो दें.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: रुके हुए पीरियड लाने के लिए काढ़ा कैसे बनाएं? न्यूट्रिशनिस्ट ने शेयर की रेसिपी