बेहद सस्ती चीज से घर में करें पार्लर जैसा केराटिन ट्रीटमेंट, नेचुरल तरीके से बाल होंगे सिल्की-शाइनी

Hair Keratin Treatment At Home: पार्लर में कई तरह के महंगे ट्रीटमेंट होते हैं. इससे बाल सिल्की तो हो जाते हैं लेकिन लंबे समय में इस ट्रीटमेंट से बालों को नुकसान होता है.

Hair Keratin Treatment At Home: पार्लर में कई तरह के महंगे ट्रीटमेंट होते हैं. इससे बाल सिल्की तो हो जाते हैं लेकिन लंबे समय में इस ट्रीटमेंट से बालों को नुकसान होता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Hair Keratin Treatment At Home

Hair Keratin Treatment At Home

Hair Keratin Treatment At Home: सिल्की-शाइनी बाल दिखने में बहुत सुंदर लगते हैं. इन्हें पाने के लिए लड़कियां पार्लर में हजारों रुपये खर्च कर देती हैं. कुछ महीनों तक तो ये दिखने में सही लगते हैं, लेकिन केमिकल की वजह से कुछ दिन बाद ये रूखे-बेजान हो जाते हैं. ऐसे में अगर आप अपने बालों को टूटने से बचाना चाहती हैं और पार्लर में भी पैसा खर्च नहीं करना चाहती हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. यहां हम आपको घर में नेचुरल तरीके से बालों का केराटिन ट्रीटमेंट करने का असरदार नुस्खा लेकर आए हैं. सबसे अच्छी बात तो ये है कि इसके लिए आपको किसी एक्ट्रा चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी. घर में रखी एक सस्ती चीज से ही आप केराटिन ट्रीटमेंट कर पाएंगे. 

हेयर केराटिन ट्रीटमेंट क्या है?

Advertisment

केराटिन ट्रीटमेंट के जरिए घुंघराले, रफ और फ्रिजी बालों को स्ट्रेट और सॉफ्ट किया जाता है. इससे बाल 5 से 6 महीने तक सीधे और सॉफ्ट हो जाते हैं. 

घर पर चावल से हेयर केराटिन ट्रीटमेंट कैसे करें?

कोरियन महिलाएं स्किन केयर और हेयर केयर के लिए चावल का कई तरह से इस्तेमाल करती हैं. आप भी हेयर केराटिन के लिए चावल का इस्तेमाल कर सकते हैं. चावल में अमीनो एसिड, विटामिन बी, विटामिन ई, मिनरल और एंटी-ऑक्सीडेंट के गुण पाए जाते हैं जो कि बालों के लिए फायदेमंद होता है. 

ऐसे करें शुरूआत 

मुट्ठी भर चावल को पानी में डालकर उबाल लें. वहीं दूसरी तरफ आप दो चम्मच अलसी के बीज को एक कप पानी में डालकर उबाल लें. जब यह जेल में बदल जाए तो गैस बंद कर दें. 

बनाएं पेस्ट 

अब पके हुए चावल और अलसी के बीज को मिक्स करके अच्छा सा पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट में दो चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं.  अब इस पेस्ट को बालों में लगा लें. 30 मिनट बाद सिंपल पानी से हेयर वॉश करें. हफ्ते में 2 बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें. आपके बाल सॉफ्ट और सिल्की हो जाएंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने के लिए घर पर बनाएं ये सस्ता फेस पैक, फेशियल जैसी आएगी चमक

Hair Keratin Treatment At Home home keratin treatment best at home keratin treatment 2025 how to do keratin treatment at home naturally natural keratin treatment at home
Advertisment