/newsnation/media/media_files/2025/01/26/1FV4X7V4iDEBaBQG69QP.jpg)
Viral Fever Or Bacterial Infection
Viral Fever Or Bacterial Infection: मौसम करवट बदल रहा है. ऐसे में लोगों को ठंड से थोड़ी राहत तो मिलनी शुरू हो गई है लेकिन ये बदलाव कई सारी बीमारियों को अपने साथ लेकर आता है. सर्दी कम होने पर लोग एहतियात बरतना थोड़ा कम कर देते हैं, इसलिए जल्दी बीमार पड़ने लगते हैं. बुखार होने पर लोग कई बार इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि उनको वायरल हुआ है या फिर बैक्टीरियल इंफेक्शन. ऐसे में आइए जानते हैं कि वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन में अंतर कैसे करें?
वायरल बुखार कैसे फैलता है?
वायरल बुखार होने पर अमूमन एंटीबायोटिक दवाओं की जरूरत नहीं पड़ती है. वायरल फीवर तेजी से आपके संपर्क में आने वाले लोगों में फैलता है. वायरल के लिए ठंडे मौसम में ज्यादा होता है. कमजोर इम्यूनिटी वालों को ये जल्दी अपनी गिरफ्त में लेता है.
वायरल बुखार क्या है?
वायरल बुखार थोड़े समय के लिए आता है. वायरल होने पर आपको जुकाम और खांसी हो सकती है. कई लोगों को ये समस्या नहीं भी होती है. वायरल बुखार कई बार बिना किसी टेस्ट के अपने आप ठीक हो जाता है.
क्या वायरल बुखार खतरनाक होता है?
हालांकि कुछ वायरल बुखार खतरनाक भी हो सकते हैं. जिसमें स्वाइन फ्लू, कोविड और डेंगू शामिल होता है.
बैक्टीरियल इंफेक्शन क्या है?
वायरल बुखार की तुलना में बैक्टीरियल इंफेक्शन लंबे समय तक लोगों को परेशान करता है. बैक्टीरियल इंफेक्शन की जांच के लिए टेस्ट करवाना पड़ता है. इसको सही करने के लिए एंटीबायोटिक दी जाती हैं.
बैक्टीरियल इंफेक्शन के लक्षण
बैक्टीरियल इंफेक्शन होने पर गले में दर्द, चेस्ट पेन, पीलिया, पेशाब में जलन, पॉटी में खून आ सकता है.
बैक्टीरियल इंफेक्शन कैसे फैलता है?
वायरल बुखार की तुलना में बैक्टीरियल इंफेक्शन बहुत जल्दी नहीं फैलता है. इसके फैलने की संभावना काफी कम होती है. जांच के बाद खास एंटीबायोटिक दवाओं की जरूरत पड़ती है.
बैक्टीरियल इंफेक्शन कौन से होते हैं?
सामान्य बैक्टीरियल इंफेक्शन जैसे टॉंसिल्स, टाइफाइड बुखार, यूरिन इंफेक्शन यूटीआई जैसे इंफेक्शन शामिल हैं.ज्यादातर बैक्टीरियल इंफेक्शन खराब पानी पीने से, किसी खराब खाने से, किसी इंफेक्टेड से क्लोज टच में आने से या वैक्सीन न लगने से हो सकता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: जिम में कार्डियो करते हुए कितनी होनी चाहिए हार्ट रेट? एक्सरसाइज करने वालों को होना चाहिए पता!