Parenting Tips: हर माता-पिता की ख्वाहिश होती है कि उनका बच्चा सभ्य, संस्कारी और सफल बने. इसके लिए पेरेंट्स अपने-अपने तरीके से बच्चे की अच्छी से अच्छी परवरिश करते हैं. लेकिन क्या आपको पता है आपकी परवरिश में की गई छोटी से छोटी गलती का बच्चों के व्यवहार पर गहरा असर पड़ता है. अनजाने में की गई कुछ पैरेंटिंग गलतियां बच्चों को जिद्दी और जिद पर अड़े रहने वाला बना सकती हैं. कई माता-पिता की एक ही समस्या होती है कि जिद्दी बच्चे को कैसे सुधारें? लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि आखिर क्यों बच्चे जिद्द करते हैं? आज हम आपको ऐसे ही कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके चलते आपके बच्चे काफी ज्यादा जिद्दी और अड़ियल बनते हैं.
चुनौती का सामना नहीं करने देना
कई बार पेरेंट्स ज्यादा लाड़-प्यार के चलते बच्चों को किसी भी तरह की चुनौती का सामना नहीं करने देते हैं. ऐसे में जब भी मुश्किल समय आता है तो बच्चे उससे बचना शुरू कर देते हैं. ऐसे में जब उन्हें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तो वह उससे बचने के लिए अड़ियल हो जाते हैं.
फिक्स रूटीन सेट ना करना
कई बार काम की वजह से तो कई बार आलस की वजह से पेरेंट्स बच्चों का एक फिक्स रूटीन सेट नहीं करते हैं. ऐसे बच्चे भी आगे चलकर काफी जिद्दी और अड़ियल स्वभाव के हो जाते हैं.क्योंकि उनमें किसी भी चीज के लिए अनुशासन नहीं देखने को मिलता है. ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चे का खाने और सोने का एक फिक्स रूटीन सेट करें.
हर जिद्द को पूरा करना
ऐसा बहुत बार देखने को मिलता है कि ज्यादा प्यार करने की वजह से पेरेंट्स बार-बार बच्चे की हर जिद्द को पूरा करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में बच्चे काफी ज्यादा जिद्दी बन जाते हैं.जब पेरेंट्स बच्चों के लिए कोई नियम-कायदे सेट नहीं करते तो उससे भी बच्चे काफी ज्यादा जिद्दी हो जाते हैं.
दूसरे बच्चे की तारीफ करना
अपने बच्चे के सामने बार-बार दूसरे बच्चे की तारीफ नहीं करनी चाहिए. कई बार पेरेंट्स बच्चे को सुधारने के लिए किसी दूसरे बच्चे की तारीफ करने लगते हैं . कई बार पेरेंट्स गलत काम के लिए तो बच्चे को खूब डांटते हैं लेकिन अच्छे काम के लिए उसकी तारीफ नहीं करते इस वजह से भी बच्चे काफी ज्यादा जिद्दी बनने लगते हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
यह भी पढ़ें: आईवीएफ से मां बनने की आखिरी उम्र! गायनेकोलॉजिस्ट से जानें कब तक प्रोसीजर करना संभव