अपनी रूठी हुई गर्लफ्रेंड को कैसे मनाएं? लड़कों को पता होनी चाहिए ये 7 ट्रिक

Relationship Tips: अगर आपकी भी प्रेमिका नाराज हो गई है तो यहां हम आपके लिए 7 ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप रूठी हुई गर्लफ्रेंड कोआसानी से मना पाएंगे.

Relationship Tips: अगर आपकी भी प्रेमिका नाराज हो गई है तो यहां हम आपके लिए 7 ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप रूठी हुई गर्लफ्रेंड कोआसानी से मना पाएंगे.

author-image
Neha Singh
New Update
Relationship Tips

Relationship Tips

Relationship Tips: रिश्ता चाहें जो भी हो उसमें रूठना मनाना चलता ही रहता है. कई बार जाने-अनजाने लड़के कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिससे उनकी गर्लफ्रेंड नाराज हो जाती है. रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाना कई बार बेहद टेड़ी खीर साबित होता है. ऐसे में अगर आपकी भी प्रेमिका नाराज हो गई है तो यहां हम आपके लिए 7 ऐसे टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप उसे आसानी से मना पाएंगे. 

नाराज होने का कारण समझें

Advertisment

रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए सबसे पहले उसकी नाराजगी का कारण समझें. उसे ऐसा महसूस कराएं कि आप उनकी भावनाओं को महत्व देते हैं.

माफी मांगने में देर न करें 

जब भी गर्लफ्रेंड नाराज हो जाए तो बिना कुछ सोचे-समझे जल्दी से जल्दी उससे माफी मांग लें. इसमें बिल्कुल भी देरी न करें. उसे कहें कि यह गलती दोबारा नहीं होगी.

ईमानदारी की मिसाल दें 

रूठी हुई गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए उसे प्यार में अपनी ईमानदारी की मिसाल दें. आप उन्हें अपनी बातों से यह भरोसा दिलाएं कि आप ईमानदार हैं.

गर्लफ्रेंड को थोड़ा समय दें

अगर आपकी गर्लफ्रेंड नाराज हो जाए तो उसे थोड़ा समय दें. किसी भी रिश्ते में जल्दबाजी या गुस्सा चीजों को और बिगाड़ सकता है. 

गर्लफ्रेंड के साथ समय बिताएं 

झगड़ा होने के बाद अक्सर लोग एक-दूसरे के साथ समय बिताना बंद कर देते हैं. ये गलत है. ऐसा  बिल्कुल भी न करें. अगर आपकी गर्लफ्रेंड नाराज है तो आप उनके साथ समय बिताएं. 

बहस करने से बचें

अगर गर्लफ्रेंड नाराज हो जाए तो उससे छोटी-छोटी बातों पर बहस न करें. आप उनके साथ माहौल को हल्का करने के लिए उनके साथ मजाक करने की कोशिश करें. 

गिफ्ट के साथ एक प्यारा नोट लिखें

नाराज गर्लफ्रेंड को मनाने के लिए गिफ्ट के साथ एक प्यारा नोट लिखें. इसके साथ ही आप उन्हें सरप्राइज भी दे सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए कैसे पहुंचे? ये रास्ते रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी जानकारी

tricks to impress girl How to convince your angry girlfriend how to calm down your angry girlfriend best Relationship tips relationship tips
Advertisment