दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए कैसे पहुंचे? ये रास्ते रहेंगे बंद, यहां देखें पूरी जानकारी

Republic Day Parade 2025: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आगामी 26 जनवरी 2025 को भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा. हर साल की तरह शौर्य का प्रदर्शन किया गया जाएगा.

Republic Day Parade 2025: दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आगामी 26 जनवरी 2025 को भव्य परेड का आयोजन किया जाएगा. हर साल की तरह शौर्य का प्रदर्शन किया गया जाएगा.

author-image
Neha Singh
New Update
_Republic Day Parade 2025 (1)

Republic Day Parade 2025

Republic Day Parade 2025: भारत के 76वें गणतंत्र दिवस को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है.दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आगामी 26 जनवरी 2025 को भव्य परेड  (Republic Day Parade 2025) का आयोजन किया जाएगा. इसमें हर साल की तरह शौर्य का प्रदर्शन किया गया जाएगा. अगर आप भी गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए जाने वाले हैं तो यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. कौन से रास्ते बंद रहेंगे? किस मेट्रो स्टेशन से आप पहुंच सकते हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

परेड देखने के लिए इन मेट्रो स्टेशन से पहुंचे

अगर आप भी  गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए जाने वाले हैं तो  कर्तव्य पथ के ये स्टेशन पास हैं. 

उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन)
केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन (येलो लाइन और वायलेट लाइन के बीच इंटरचेंज)

अधिक जानकारी के लिए देखें ये वेबसाइट

अगर आपको गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित जानकारी चाहिए तो आप आधिकारिक पोर्टल rashtraparv.mod.gov.in पर जा सकते हैं.

इन रास्तों पर वाहनों की आवाजाही रहेगी बंद

कर्तव्य पथ - जनपथ क्रॉसिंग

कर्तव्य पथ - मान सिंह रोड

कर्तव्य पथ - रफीमार्ग क्रॉसिंग

कर्तव्य पथ - सी - हेक्सागन

पूर्वी से पश्चिमी दिल्ली जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

• रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, राजेश पायलट मार्ग, पृथ्वीराज रोड, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, पंचशील मार्ग, साइमन बोलिवर मार्ग, वंदेमातरम मार्ग

• रिंग रोड, आईएसबीटी, चंदगीराम अखाड़ा मार्ग, आईपी कॉलेज, माल रोड, आजादपुर, पंजाबी बाग

• रिंग रोड, भैरों रोड, मथुरा रोड, लोधी रोड, अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, तीन मूर्ति मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, शंकर रोड, वंदेमातरम मार्ग

साउथ से सीपी या केंद्रीय सचिवालय जाने के लिए इन रास्तों का करें प्रयोग 

• मदर टेरेसा क्रिसेंट, पार्क स्ट्रीट, मंदिर मार्ग, बाबा खड़ग सिंह मार्ग

• रिंग रोड, वंदे मातरम मार्ग, लिंक रोड, पंचकुइयां रोड

• रिंग रोड, सरदार पटेल मार्ग, 11 मूर्ति, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल, नॉर्थ एवेन्यू

नोट: परेड के लिए आरक्षित सीटों के लिए 100 रुपये में टिकट दिया गया था, जबकि अनारक्षित सीटों के लिए मात्र 20 रुपये का ही टिकट था.वहीं परेड के लिए टिकट खरीदने का समय 2 जनवरी से 11 जनवरी तक दिया गया था. 

नॉर्थ से साउथ जाने के लिए इन रास्तों का करें इस्तेमाल

• रिंग रोड, आश्रम चौक, सराय काले खां, आईपी फ्लाईओवर, राजघाट, रिंग रोड

• लाजपत राय मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड

• अरबिंदो मार्ग, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, कौटिल्य मार्ग, सरदार पटेल मार्ग, मदर टेरेसा क्रिसेंट, आरएमएल, बाबा खड़क सिंह मार्ग

• पृथ्वीराज रोड, राजेश पायलट मार्ग, सुब्रमण्यम भारती मार्ग, मथुरा रोड, भैरों रोड, रिंग रोड

• बर्फखाना, आजाद मार्केट, रानी झांसी फ्लाईओवर, पंचकुइयां रोड, हनुमान मूर्ति, वंदेमातरम मार्ग, धौला कुआं

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: Mahakumbh : बुजुर्ग माता-पिता को महाकुंभ ले जाते समय जरूर बरतें ये 5 सावधानी, नहीं होगी कोई भी परेशानी

 

republic-day-parade kartavya-path republic-day Delhi Traffic Advisory PM Modi in kartavya path Republic Day Parade 2025 Duty Path
      
Advertisment