जहर के बराबर हैं डायबिटीज के मरीजों के लिए ये चीजें, खाने से करें तौबा

Diabetes food Chart in Hindi: मधुमेह को शुरूआती दौर (Prediabetes) में ही कंट्रोल कर लिया जाए तो शरीर को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
एडिट
New Update
Diabetes food

Diabetes

Diabetes food Chart in Hindi: डायबिटीज के मरीजों को अपनी डाइट को लेकर बेहद सर्तक रहना चाहिए. खाने-पीने को लेकर उनकी जरा सी गलती करने से उनका ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव आने लगता है. डायबिटीज रोगियों को अपने खाने में शामिल कार्ब की मात्रा को लेकर सचेत रहना चाहिए.मधुमेह, हाई ब्लड शुगर लेवल बढ़ने के कारण होता है. मधुमेह को शुरूआती दौर (Prediabetes) में ही कंट्रोल कर लिया जाए तो शरीर को कई बीमारियों से बचाया जा सकता है. लेकिन क्या आपको पता है डायबिटीज के मरीजों के लिए कुछ चीजें जहर के बराबर होती हैं. इनका सेवन करने से उन्हें बहुत दिक्कत हो सकती है. ऐसे में अगर आप डायबिटीज के मरीज हैं तो आज ही इन चीजों से तौबा कर लीजिए. 

Advertisment

सेचुरेडटेड फैट (saturated fat)

डायबिटीज के मरीजों को सेचुरेडटेड फैट का सेवन नहीं करना चाहिए. क्योंकि अनहेल्दी फैट खराब कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाते हैं. इससे अच्छे कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम होता है. फ्राइज, चिप्स, नमकीन, बेक किए गए सामान, बटर, पनीर, फ्रोजन फूड्स आपके लिए हानिकारक होते हैं.

कॉफी (coffee)

डायबिटीज के मरीजों को सुबह कॉफी या चाय नहीं पीना चाहिए. इससे ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ सकती है. डायबिटीज से पीड़ित लोगों को कैफीन का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए. यदि संभव हो तो इसकी जगह ब्लैक टी या ग्रीन टी ले सकते हैं.

हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फल (Glycemic index)

डायबिटीज के मरीजों को हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फल नहीं खाने चाहिए. जैसे केला, अंगूर, चेरी और आम कार्बोहाइड्रेट और चीनी से भरपूर होते हैं. इनके सेवन से ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ सकती है. 

रेड मीट (Red Meat)

डायबिटीज के मरीजों को रेड मीट खाने से भी बचना चाहिए. कई शोधों में ये बात साबित हो चुकी है कि रेड मीट और प्रोसेस्ड मीट मधुमेह मरीजों के लिए नुकसानदेह होता है. बेकन और हैम जैसे फूड्स में सैचुरेटेड फैट की मात्रा अधिक होती है. इसे खाने से रक्त शर्करा का स्तर बढ़ सकता है. 

प्रोसेस्ड कार्ब्स (processed carbs)

डायबिटीज के मरीजों को प्रोसेस्ड कार्ब्स से भी परहेज करना चाहिए. इनमें फाइबर की मात्रा बहुत कम पाई जाती है. हमारा शरीर इन्हें जल्दी से एब्जॉर्ब कर लेता है. इसे ग्लूकोज में बदल देता है. इससे ब्लड शुगर बढ़ जाता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: मौत का बाथरूम! जानिए नहाते समय किस वजह से लोगों को आता है हार्ट अटैक

control diabetes Diabetes medications How to control blood sugar diabetes kaise control karen Diabetes food Chart in Hindi diabetes
      
Advertisment