Tea Strainer Clean Tips : गंदी सी गंदी चाय की छन्नी क्‍यों न हो, इन आसान नुस्‍खों से कुछ ही मिनटों में करें साफ

Tea Strainer Clean Tips :  हम चाय पीने और पिलाने में इतने मशगूल हो जाते हैं कि चाय की गंदी छन्नी पर हमारा ध्यान ही नहीं जा पाता और दिन प्रतिदिन उसपर गंदगी की लेयर जमती जाती है. छन्नी की गंदगी को साफ करने के आसान टिप्स.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ोो

Tea Strainer Clean Tips

Tea Strainer Clean Tips :  ज्यादातर लोगों की सुबह की शुरुआत गर्म चाय से होती है. वहीं कुछ लोग ऐसे होते हैं जिनके लिए चाय के बिना दिन की शुरुआत करना असंभव होता है. हालांकि हमें चाय बनाना और पीना जितना पसंद होता है, उतना ध्यान चाय छानने वाली छन्नी पर नहीं होता है. इससे चाय की छन्नी गंदी हो जाती है. इस गंदगी के कारण छन्नी बहुत खराब दिखाई देने लगती है. स्वास्थ्य की दृष्टि से ये गंदगी नुकसानदायक हो सकती है, क्योंकि समय के साथ साफ न करने की वजह से इसमें बैक्टीरिया पनपने लगते हैं. चाय छानने के बाद चाहे हम इसे कितना भी साफ कर लें, यह गंदी हो ही जाती है. ऐसे में हम इस लेख में आपको बताएंगे चाय की छन्नी के गंदगी को साफ करने के आसान टिप्स के बारे में..

Advertisment

डिशवॉश मिलाएं

चाय छन्नी को साफ करने के लिए गुनगुने पानी में डिश वॉश डाल कर घोलें. इसमें छन्नी को 25 मिनट के लिए डुबा दें फिर पुराना टूथब्रश लें और इसे रगड़ कर साफ करें. इससे छोटे से छोटे गंदगी के कण ब्रश से साफ हो जाएंगे.

गर्म पानी से साफ करें

चाय छन्नी को सिंक में ले जाकर ऊपर से गर्म पानी डालें. इसके बाद स्क्रबर से रगड़ कर छन्नी को साफ करें.

नींबू से साफ करें

चाय छन्नी को साफ करने के लिए नींबू को काटकर छन्नी में इसे रगड़ दें. फिर कुछ समय के लिए छोड़ दें और पानी से साफ करें.

बेकिंग सोडा और विनेगर से साफ करें

आप छन्नी को साफ करने के लिए एक कटोरी में बेकिंग सोडा और विनेगर ले सकते हैं. फिर इसमें छन्नी को डाल कर कुछ समय  के लिए भिगाकर रख दें. इसके बाद स्क्रबर से रगड़ कर साफ करें लें.

Valentine Week 2025: फरवरी के इस दिन से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, जानिए किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे

गैस फ्लेम से साफ करें

इसके अलावा छन्नी को साफ करने के लिए गैस चालू करके उसके ऊपर छन्नी रखकर गर्म करें. छन्नी के ऊपर जमे हुए गंदगी जलने के बाद गैस का आंच बंद कर दें और छलनी को ठंडा होने दें. फिर इसके साफ करें ऐसा करने से छन्नी चमक उठेगा.

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Tips How to Clean Tea Strainer at home How to Clean Tea Strainer Tea Strainer Clean Tips
      
Advertisment