आउटफिट के हिसाब से कैसे चुनें फुटवियर का कलर? यहां मिलेगी पूरी जानकारी

Fashion Tips: फुटवियर आपके पूरे लुक को बना या बिगाड़ सकते हैं, इसलिए आउटफिट और ओकेजन के हिसाब से ही फुटवियर को चुनना चाहिए. आइए जानें इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Fashion टिप्स

Photograph: (Social Media)

Fashion Tips: सिर्फ स्टाइलिश आउटफिट पहन लेने से कभी लुक कंप्लीट नहीं होता है. इसके साथ एक्सेसरीज से लेकर फुटवियर पर भी ध्यान देने की जरूरत होती है. कई लोग इस कंफ्यूजन में रहते हैं कि आउटफिट के हिसाब से अपने लिए फुटवियर का कलर कैसे चुनें? आपके इस सवाल का जवाब हम लेकर आए हैं. फुटवियर आपके पूरे लुक को बना या बिगाड़ सकते हैं, इसलिए आउटफिट और ओकेजन के हिसाब से ही फुटवियर को चुनना चाहिए. डिजाइन के साथ-साथ फुटवियर का कलर भी बेहद मायने रखता है. ऐसे में आप क्लासिक ब्लैक, ट्रेंडी व्हाइट के अलावा कुछ अन्य कलर्स भी चुन सकते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

एक्सेसरीज से करें मैचिंग

पहले लोग हमेशा कपड़ों से मैचिंग करके ही फुटवियर पहनते थे. लेकिन अब एक्सेसरीज से मैच करके फुटवियर पहनने का फैशन है. अपने बैग, बेल्ट या ज्वेलरी के साथ मैच करके फुटवियर पहनें. 

कंट्रास्टिंग कलर

बोल्ड और स्टेटमेंट लुक के लिए आप आउटफिट के साथ कंट्रास्टिंग कलर के फुटवियर पहनें. जैसे आपने ब्लू आउटफिट पहना है तो इसके साथ येलो फुटवियर पहनें. वहीं पिंक आउटफिट के साथ ग्रीन फुटवियर पहनें. ब्लैक आउटफिट के साथ रेड फुटवियर अच्छा लगेगा. 

मैचिंग कलर

अगर आपको सिंपल लुक चाहिए तो कपड़ों से मैचिंग करके फुटवियर पहनें. इसके लिए मोनोक्रोम लुक बेस्ट रहेगा. अगर आप लाल रंग की ड्रेस पहनी है तो मोनोक्रोम लुक के लिए इसे उसी रंग की हील्स या फ्लैट्स पहनें.

सॉलिड कलर

प्रिंट्स या पैटर्न आउटफिट वाले कपड़ों पर सॉलिड कलर के फुटवियर पहनें. अगर आपने लियोपार्ड प्रिंट आउटफिट पहना है तो उसके साथ ब्लैक या ब्राउन कलर का फुटवियर पहनें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड के बर्थडे पर गिफ्ट में दे ये Trendy Sling Bags, कम बजट में करें खुश

fashion news in hindi Fashion tips latest Fashion News in hindi Footwear Footwear Fashion footwear according to outfit
      
Advertisment