30 दिनों में चेहरे पर निखार कैसे लाएं? आज तक किसी ने नहीं बताया होगा ये अचूक नुस्खा

Coriander water for skin whitening: क्या आपको पता है आपकी किचन में रखा एक मसाला आपके चेहरे पर 30 दिनों में निखार ला सकता है. ये मसाला चेहरे के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है.

author-image
Neha Singh
New Update
Coriander water for skin whitening

Coriander water for skin whitening

Coriander water for skin whitening: आजकल हर कोई सबसे सुंदर और आकर्षक दिखना  चाहता है. ऐसे में लोग न जाने कितने तरीके अपनाते हैं स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाने के लिए. लेकिन क्या आपको पता है आपकी किचन में रखा एक मसाला आपके चेहरे पर 30 दिनों में निखार ला सकता है. ये मसाला चेहरे के लिए किसी टॉनिक से कम नहीं है. यहां हम धनिया की बात कर रहे हैं. अगर आपने रोजाना धन‍िया का पानी पीना शुरू कर दिया तो आपको skin whitening के लिए कोई नुस्खा अपनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आइए जानते हैं धनिया का पानी पीने से क्या-क्या होते हैं सेहत को फायदे. 

Advertisment

थॉयराइड काबू करने में सहायक 

साबुत धनिए का पानी थॉयराइड के मरीजों के लिए फायदेमंद होता है. अगर आप थॉयराइड को काबू करना चाहते हैं तो  आप साबूत धनिया का पानी नियमित रूप से पी सकते हैं. क्योंकि धनिया में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो कि थॉयराइड को काबू करने में मददगार साबित होते हैं. 

वजन कंट्रोल करने में करे मदद 

साबुत धनिए का पानी आपके बढ़ते वजन को काफी हद तक कंट्रोल करने में आपकी मदद कर सकता है. इस पानी को पीने से आपका मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है. इसकी वजह से ही वजन कंट्रोल करने में हेल्प मिलती है. आपका वजन अनकंट्रोल हो रहा है और आप एक्सरसाइज भी कर रहे हैं तो साथ में धनिए का पानी भी पिया करें. इससे आपको वजन कंट्रोल में काफी मदद मिलेगी. 

पाचन को करे बेहतर 

साबुत धनिए का पानी पीने से पाचन तंत्र बेहतर तरीके से काम करता है. क्योंकि यह पानी आपके पेट के लिए काफी फायदेमंद होता है. साबूत धनिए में जो पोषक तत्व होते हैं वो आपकी पाचन क्रिया को बेहतर करने में काफी मदद करते हैं. जिन लोगों को कब्ज की समस्या है वह साबूत धनिए का पानी पीकर इसे दूर कर सकते हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: लगातार कब्ज रहने से कैंसर होने का खतरा, न करें अनदेखी, ये लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान

lifestyle News In Hindi Dhaniya Pani ke Fayde Coriander water for skin whitening coriander water benefits news nation latest news
      
Advertisment