लगातार कब्ज रहने से कैंसर होने का खतरा, न करें अनदेखी, ये लक्षण दिखने पर हो जाएं सावधान

Constipation and Cancer: कई बार पुराना या अस्पष्ट कब्ज कोलोरेक्टल या ओवेरियन कैंसर जैसी ज्यादा गंभीर बीमारी का संकेत दे सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
Constipation and Cancer

Constipation and Cancer

Constipation and Cancer: खराब लाइफस्टाइल और बेकार खानपान की देन है कब्ज. जिससे आजकल हर घर में कोई न कोई जरूर परेशान हैं. कोई इसके बारे में समय से सचेत होकर अपनी देखभाल करना शुरू कर देता है तो कोई इसकी अनदेखी कर देता है.  लेकिन क्या आपको पता है आपकी ये अनदेखी आपको कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी तक लेकर जा सकती है. आइए मैक्स नानावटी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, मुंबई में ऑन्कोलॉजी, एसीआरओ के कंसल्टेंट डॉ. विविधा दुबे से जानते हैं कैसे कब्ज कैंसर की वजह बन रही है. 

Advertisment

ट्यूमर, कोलन और पैक्रियाज के कैंसर होने की संभवना 

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के अध्ययन के मुताबिक कब्ज से पीड़ित लोगों में कैंसर होने का खतरा रहता है. जिन लोगों को लगातार कब्ज की समस्या रहती है उनमें गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) ट्यूमर, विशेष रूप से कोलन और पैक्रियाज के कैंसर का खतरा ज्यादा होता है. ऐसे में कुछ लक्षणों पर नजर बनाए बेहद जरूरी होता है. 

ये लक्षण दिखने पर तुरंत हो जाए सावधान 

कब्ज के साथ मल में खून आना 
बिना कारण वजन कम होना
पेट में परेशानी 

कब्ज और कैंसर के बीच है क्या कनेक्शन?

एक्सपर्ट के मुताबिक कब्ज सीधे तौर पर कैंसर में कभी नहीं बदलता है. लेकिन यह कुछ प्रकार के कैंसर सहित अन्य स्वास्थ्य समस्याओं का वॉर्निंग साइन हो सकता है. आमतौर पर कब्ज खानपान, तनाव या डिहाइड्रेशन जैसे लाइफस्टाइल फैक्टर के कारण होता है. वहीं कैंसर के कुछ प्रकार पाचन तंत्र को सीधा प्रभावित करते हैं. जबकि अन्य आसपास के अंगों को प्रभावित करके कब्ज की वजह बनते हैं. कई बार पुराना या अस्पष्ट कब्ज कोलोरेक्टल या ओवेरियन कैंसर जैसी ज्यादा गंभीर बीमारी का संकेत दे सकता है.

कब्ज वाले लोग कैंसर से कैसे करें अपना बचाव 

जो लोग अक्सर कब्ज से परेशान रहते हैं अगर वो चाहते हैं कि उन्हें कभी भी कैंसर न हो तो कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इसके लिए शुरुआती जांच जरूरत है. 

  • अगर आपको लंबे समय से कब्ज की समस्या है और आपको इसकी साफ वजह पता नहीं है, तो आपको तुरंत इसकी जांच करानी चाहिए. 
  • अगर यह कैंसर हुआ, तो समय रहते पता चलने पर इलाज में काफी मदद मिल सकती है.
  • अगर कब्ज 3 दिनों से ज्यादा समय तक बना रहे या समय के साथ बिगड़ जाए तो डॉक्टर से मिलें. 
  • खासकर अगर आपकी कोलोरेक्टल, ओवेरियन या पैनक्रियाज कैंसर की फैमिली हिस्ट्री है, तो इसे बिल्कुल भी हल्के में न लें. 
  • डॉक्टर कोलोनोस्कोपी, इमेजिंग टेस्ट या ब्लड टेस्ट के जरिए इन गंभीर बीमारी का निदान कर सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: जरा सी चूक… मौत की 100% गारंटी! जानिए- शरीर में दूसरे Blood Group का खून चढ़ना हो सकता है कितना घातक?

 

cancer symptoms and treatment in hindi Risk of cancer due to constipation Constipation and Cancer कब्ज और कैंसर
      
Advertisment