नवजात शिशु को कितनी देर धूप दिखानी चाहिए? जानें सही समय और फायदे

किसी भी नवजात बच्चे को धूप दिखाना बहुत जरूरी होता है. इससे उनका शारीरिक-मानसिक विकास अच्छा होता है. धूप में विटामिन डी होता है, जो बच्चे के हड्डियों की ग्रोथ में मदद करता है.

किसी भी नवजात बच्चे को धूप दिखाना बहुत जरूरी होता है. इससे उनका शारीरिक-मानसिक विकास अच्छा होता है. धूप में विटामिन डी होता है, जो बच्चे के हड्डियों की ग्रोथ में मदद करता है.

author-image
Neha Singh
New Update
Sunlight time for newborn

Sunlight time for newborn

Sunlight time for newborn: नवजात श‍िशु के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए भी उसे धूप का एक्‍सपोजर जरूरी होता है. नवजात श‍िशु (Newborns) को धूप से विटामिन डी मिलता है. इससे उसे शरीर में कैल्‍श‍ियम को अवशोष‍ित करने में मदद म‍िलती है. इससे बच्चे का ग्रोथ बेहतर तरीके से होता है. शोधों में भी ये बात साबित हो चुकी है कि नवजात श‍िशु को कुछ समय के ल‍िए धूप में रखने से पील‍िया के लक्षण को कम किया जा सकता है. नवजात बच्चे के ल‍िए सर्दि‍यों की धूप बेहद फायदेमंद मानी जाती है.यहां जानिए बच्चे को धूप में ले जाने का सही टाइम, इसके फायदे और साइड इफेक्ट्स...

Advertisment

नवजात शिशु को कब और कितने समय धूप दिखाए ?

नवजात बच्चों को शरीर में धूप लगने से कई तरह के फायदे होते हैं. इससे बच्चे कई तरह के इंफेक्शन और बीमारियों से बचते हैं. धूप की गर्मी से शरीर में गर्माहट आती है, जिससे बच्चा एनर्जेटिक बना रहता है. ठंड के मौसम में बच्चे को सुबह 9 से 11 बजे तक धूप में ले जा सकते हैं. उनके लिए 15 से 30 म‍िनट की धूप काफी है. इससे ज्यादा धूप में बच्चो को न रखें. दोपहर के वक्त बच्चे को धूप में ले जाने से बचें.

हड्ड‍ियों होती मजबूत

श‍िशु को थोड़ी देर धूप में ले जाने से उनकी हड्डियां मजबूत बनती हैं. उन्हें अच्छी तरह व‍िटाम‍िन डी म‍िलता है, जो शरीर में कैल्‍श‍ियम को अवशोष‍ित करने में मदद करता है. समय से पहले जन्मे बच्चों में विटामिन डी की कमी होती है. थोड़ी देर धूप उनके लिए अच्छी हो सकती है.

दिमाग की होती अच्छी ग्रोथ 

सर्दियों की धूप दिलाने से नवजात बच्चों के दिमाग की ग्रोथ अच्छी तरह होती है. इससे द‍िमाग में सेरोटोनर्ज‍िक की एक्टिविटी बढ़ती है. सेरोटोन‍िन हार्मोन मूड को कंट्रोल करने का काम करता है. धूप में बच्चे का सेरोटोन‍िन सही बना रहता है.

पील‍िया का खतरा होता कम 

बच्चे को धूप में ले जाने से जॉन्डिस यानी पील‍िया का खतरा कम हो सकता है. कई अध्ययन में बताया गया है क‍ि धूप ब‍िल्‍रूब‍िन तोड़ने में मदद म‍िलती है. इससे त्‍वचा पीली पड़ जाती है. बच्चे को कुछ समय के ल‍िए धूप में ले जाने से इस बीमारी को कम करने में मदद मिलती है. हालां‍क‍ि अगर बच्चा बीमार है तो डॉक्टर की सलाह पर ही धूप ले जाएं.

सर्दियों में नवजात शिशु को धूप कैसे दिखाएं?

बच्चे की त्वचा नाजुक होती है, इसलिए ध्यान रखें धूप से उनकी त्वचा लाल न हो.

धूप में ड‍िहाइड्रेशन से बचाने के ल‍िए बच्चे को ब्रेस्ट फीडिंग करवाएं.

धूप में ले जाने से पहले बच्चे को कैप बनाएं ताकि उनकी आंखों और चेहरे पर धूप सीधे न पड़े.

बच्चे को धूप में ले जाने से पहले उन्हें आरामदायक कपड़े पहनाएं ताकि सीधी धूप से उनकी त्वचा बचे.

अगर धूप में तेज हवा चल रही है तो बच्चे को बाहर न लेकर जाएं.

ज्यादा देर तक नवजात शिशु को धूप दिखाने के साइड इफेक्ट्स?

ज्यादा धूप की वजह से बच्चे में स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं.

इसकी वजह से सनबर्न, स्किन इंफेक्शन या स्किन काला पड़ जाने जैसी समस्याएं हो सकती हैं.

ज्यादा धूप से बच्चे को आंखों से जुड़ी दिक्कतें हो सकती हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: क्या आपका बच्चा भी पीता है बोतल से दूध? कैविटी से बचाने के लिए करें ये उपाय

newborns how to take care of newborns newborns skin newborns health Best time to get vitamin D from sun for babies Sunlight for newborn Sunlight time for newborn jaundice Morning sunlight for newborn baby, How many minutes sunlight for newborn
      
Advertisment