सर्दियों में बच्चे को कितने घंटे डायपर पहनना चाहिए? रोजाना इतनी देर पहनने से खतरा

Diaper kitni der pahnaaye: डायपर पहनाने से मम्मियों को इस टेंशन से राहत मिल जाती है कि अगर बच्चा सू-सू या पॉटी कर लेगा तो दिक्कत नहीं होगी.

Diaper kitni der pahnaaye: डायपर पहनाने से मम्मियों को इस टेंशन से राहत मिल जाती है कि अगर बच्चा सू-सू या पॉटी कर लेगा तो दिक्कत नहीं होगी.

author-image
Neha Singh
New Update
Diaper kitni der pahnaaye

Diaper kitni der pahnaaye

Diaper kitni der pahnaaye: आजकल लगभग सभी घरों में छोटे बच्चों को डायपर पहनाए जाते हैं. सर्दियों में बच्चे ज्यादा टॉयलेट करते हैं. ऐसे में बार-बार उनके कपड़े गीले हो जाते हैं. कपड़े भीगने की वजह से उन्हें सर्दी न लगे इसलिए इस मौसम में बच्चों को रात के साथ-साथ दिन में लोग डायपर पहना देते हैं. ताकि उनके कपड़े न बदलने पड़े. डायपर पहनाने से मम्मियों को इस टेंशन से राहत मिल जाती है कि अगर बच्चा सू-सू या पॉटी कर लेगा तो दिक्कत नहीं होगी. लेकिन क्या आपको पता है रोजाना हर समय डायपर बच्चों को पहनना उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है. क्या आपको पता है बच्चे को कितने घंटे डायपर पहनना चाहिए? या  ज्यादा देर तक बच्चों को डायपर पहनाने से बच्चे को क्या-क्या दिक्कतें हो सकती हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में. 

इतनी देर पहनाएं डायपर

Advertisment

चाइल्ड स्पेशलिस्ट के अनुसार अगर आप चाहते हैं कि आपके बच्चे की स्किन पर रैशेज, दाने और खुजली की दिक्कत न हो तो एक डाइपर दो घंटे से ज्यादा देर तक नहीं पहनाना चाहिए. क्योंकि लंबे समय तक डायपर पहनाने से बच्चे की स्किन को हवा नहीं मिल पाती है. इससे उन्हें नुकसान हो सकता है. सर्दियों में  थोड़ी-थोड़ी देर बाद डाइपर चेक करना चाहिए कि वह भर तो नहीं गया है.  डाइपर बदलने के बाद बच्चे को कुछ देर खुला छोड़ना चाहिए.

बच्चों को ज्यादा देर तक डायपर पहनाने के नुकसान 

  • हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार बच्चे को रोजाना बहुत देर तक डायपर पहना कर रखना सही नहीं है. बच्चे बोल नहीं पाते हैं, ऐसे में उन्हें असुविधा भी होती है तो माता पिता को समझना मुश्किल होता है.
  • सर्दियों में बच्चों को डायपर पहन कर रखने से उनकी त्वचा पर नमी बनी रहती है. ऐसा लंबे समय तक होने की वजह से स्किन इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. 
  • बच्चों की स्किन नाजुक होती है. सर्दियों में स्किन और ज्यादा सेंसटिव हो जाती है. डायपर में सिंथेटिक फाइबर रंग या कुछ हार्श केमिकल उत्पादों का इस्तेमाल होता है. ऐसे में ये सभी बच्चों की स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं.

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: पतली कमर चाहिए! किचन में काम करते समय खड़े-खड़े करें ये योगासन

diaper in winter side effects of using diapers for new born babies daily Diaper kitni der pahnaaye डाइपर diaper use side effects Diaper use time Diaper
Advertisment