बुढ़ापे की ओर ले जाता मेकअप! स्पेशलिस्ट ने बताई ऐसी वजह, दिखना हो जवान तो जरूर जानें

Makeup and Aging: कितनी देर या घंटे तक चेहरे पर लगातार मेकअप लगाए रखना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है. आइए स्पेशलिस्ट से जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-12-20 at 12.45.59 PM

makeup side effects

Makeup and Aging: सुंदर दिखने और पर्सनैलिटी को निखारने के लिए आजकल हर महिला मेकअप करती है. मेकअप और स्टाइलिंग दोनों की लड़कियों की लाइफ का इंपोर्टेंट पार्ट हैं. सही तरीके से किया गया मेकअप जहां आपकी उम्र को कम (Anti-Aging Makeup) दिखाता है, वहीं मेकअप में की गई गलतियां आपको बुढ़ापे की तरफ ले जा सकता है. इससे न केवल आपका चेहरा पूरी तरह बर्बाद हो सकता है वहीं उम्र से पहले ही आपके चेहरे पर बुढ़ापे के साइन (signs of old age) दिखना भी शुरू हो सकते हैं. अगर आप भी हमेशा जवान दिखना (how to look young forever)चाहती हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. यहां हम आपको बताने वाले हैं कि कितनी देर तक लगातार मेकअप में रहना आपके लिए जोखिम भरा हो सकता है. आइए स्पेशलिस्ट से जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

ज्यादा देर तक मेकअप लगाने से क्या होती है दिक्कत? 

पोर्स का बंद हो जाना 
त्वचा में जलन 
समय से पहले बुढ़ापा आना
त्वचा का रूखा हो जाना

कॉस्मेटिक्स के इस्तेमाल में न करें ये गलती 

आजकल हर कोई कॉस्मेटिक्स (cosmetics)का इस्तेमाल करता है. मेकअप को लगाने के साथ-साथ उसे हटाना भी बेहद जरूरी है. क्या आपको पता है मेकअप आपकी खूबसूरती को भी डल करने का काम भी करता है. अगर इसे सही तरीके से नहीं किया जाए या फिर इसे हटाने में गलती की जाए. त्वचा विशेषज्ञ संजय वर्मा के अनुसार अगर मेकअप को सही से नहीं हटाया जाए या फिर बहुत लंबे समय तक लगातार मेकअप त्वचा पर रखा जाए तो स्किन बर्बाद हो सकती है

लगातार कितने घंटे मेकअप लगाए रखना सही? (How long should you wear makeup continuously)

स्पेशलिस्ट के अनुसार लगातार मेकअप लगाए रखने से स्किन में  ब्रेकआउट हो सकता है. इससे जल्दी बुढ़ापा आने का जोखिम रहता है.मेकअप का इस्तेमाल अधिकतम 8-12 घंटे तक ही करना चाहिए.अगर रोजाना आप लगातार मेकअप किए रहती हैं तो इससे त्वचा में  कॉस्मेटिक्स प्रोडक्ट जम सकते हैं. इससे कई तरह कि स्किन प्रॉब्लम हो सकती हैं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: सर्दियों में पहाड़ों पर घूमने जाने से पहले खरीद लें ये आउटफिट्स, मिलेगा सिलेब्स जैसा स्टाइलिश लुक

makeup impact on skin makeup side effects Makeup and Aging best skincare tips skincare skincare tips
      
Advertisment