कितना खतरनाक है न्यूरोटॉक्सिन? राजौरी में मरे 14 लोगों के शरीर में मिला ये केमिकल

Rajouri Mysterious illness: राजौरी जिले के बडाल गांव में रहस्यमयी बीमारी का तांडव जारी है. बीमारी से मरने वालों के शरीर में एक खतरनाक केमिकल मिला है. इसका नाम न्यूरोटॉक्सिन है.

Rajouri Mysterious illness: राजौरी जिले के बडाल गांव में रहस्यमयी बीमारी का तांडव जारी है. बीमारी से मरने वालों के शरीर में एक खतरनाक केमिकल मिला है. इसका नाम न्यूरोटॉक्सिन है.

author-image
Neha Singh
New Update
neu

What is neurotoxin

Rajouri Mysterious illness: जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के बडाल गांव में रहस्यमयी बीमारी का तांडव जारी है. खबर लिखे जाने तक 14 लोगों की मौत हो गई है.  बीमारी से मरने वालों के शरीर में एक खतरनाक केमिकल मिला है. इसका नाम न्यूरोटॉक्सिन है.  उधर, विशेषज्ञों ने किसी भी प्रकार के वायरल इन्फेक्शन से इनकार किया, पर पीड़ितों के सैंपल से न्यूरोटॉक्सिन मिले हैं. बीते 7 दिसंबर से अब तक 38 लोग इस रहस्यमय बीमारी की चपेट में आ चुके हैं. लोगों में डर और दहशत का माहौल है. मंगलवार को एक बच्ची ने और दम तोड़ दिया. बता दें कि उसके तीन भाई-बहन 48 घंटे में मौत का शिकार हो चुके हैं. क्या है ये न्यूरोटॉक्सिन? और मौत से क्या है इसका कनेक्शन, आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

क्या होता है न्यूरोटॉक्सिन ?

न्यूरोटॉक्सिन एक रसायन होता है. यह तंत्रिका ऊतक को नुकसान पहुंचा सकता है. इतना ही नहीं तंत्रिका तंत्र को भी प्रभावित कर सकता है. नर्वस सिस्टम को शिथिल भी कर सकता है. यह प्राकृतिक या मानव निर्मित हो सकते हैं. भोजन, दवाओं और पर्यावरण में पाए जा सकते हैं.

मेडिकल टीमों को फिर से गांव में भेजा गया

प्रदेश सरकार भी रहस्यमयी बीमारी को लेकर सजग है. मेडिकल टीमों को फिर से गांव में भेजा जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गांव में स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. इतना ही नहीं स्वास्थ्य विभाग के साथ अब पुलिस भी इस मामले की जांच करेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: आईवीएफ से मां बनने की आखिरी उम्र! गायनेकोलॉजिस्ट से जानें कब तक प्रोसीजर करना संभव

What is neurotoxin Rajouri Mysterious illness Childrens deaths rajouri state जम्मू में रहस्यमयी मौत RAJOURI MYSTERIOUS DEATH न्यूरोटॉक्सिन
Advertisment