फरवरी में होने वाली है शादी तो आज से लगाना शुरू कर दें ये 2 होममेड फेस मास्क

Bridal face mask for glowing skin: अगर आपकी शादी होने वाली है और आप स्किन के रूखेपन को कम करना चाहती हैं तो यहां बताए होममेड विंटर केयर फेस मास्क को ट्राई कर सकती हैं.

author-image
Neha Singh
New Update
bridal face mask for glowing skin

bridal face mask for glowing skin

Bridal face mask for glowing skin: अपनी शादी पर हर कोई चांद से भी ज्यादा खूबसूरत दिखना चाहता है. ऐसे में अगर आपकी जल्दी होने वाली है तो स्किन केयर करना बेहद जरूरी हो जाता है. स्किन केयर के लिए हमेशा ब्यूटी प्रोडक्ट पर निर्भर नहीं रहना चाहिए. अगर आपकी शादी जल्दी होने होने वाली है और आप स्किन के रूखेपन को कम करना चाहती हैं तो यहां बताए होममेड विंटर केयर फेस मास्क को ट्राई कर सकती हैं. जरूरी नहीं की महंगे प्रोडक्ट ही आपको ग्लोइंग स्किन दें. इसके लिए आप घर पर भी बड़ी आसानी से फेस मास्क तैयार कर सकती हैं. आज हम आपको ऐसे 2 ब्राइडल होममेड फेस मास्क के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी स्किन को बेहद क्लियर कर देगा. 

Advertisment

सेब और शहद के मास्क का करें इस्तेमाल

सेब स्किन के लिए अच्छा होता है. इसमें फेनोलिक एसिड होता है. इससे त्वचा पर ब्लैक हेड्स जैसी प्रॉब्लम को होने से रोकता है. वहीं शहद चेहरे को मुलायम करने में मदद करता है. ऐसा इसलिए क्योंकि इससे चेहरा साफ नजर आता है.

ऐसे करें इस्तेमाल

इसके लिए आपको एक सेब लेना है.
इसे एक पैन में पानी डालकर बॉयल करना है.
अब इसे एक कटोरी में मैश करना है.
इसके बाद इसमें 1 चम्मच शहद को मिक्स करना है.
अब इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
उसके बाद स्किन को क्लीन कर लें.
इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी.

स्ट्रॉबेरी और एलोवेरा जेल को लगाएं

स्ट्रॉबेरी में एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा सबसे ज्यादा पाई जाती है. इससे सर्दी के मौसम में त्वचा साफ नजर आती है. साथ ही, स्किन सेल्स बूस्ट होते हैं. वहीं एलोवेरा जेल चेहरे को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. इससे आपकी स्किन हेल्दी. साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें.

ऐसे करें इस्तेमाल

इसके लिए स्ट्रॉबेरी को ब्लैड करें.
एलोवेरा जेल को एक कटोरी में निकाल लें.
इसके बाद इन दोनों चीजों को अच्छे से मिक्स करें.
फिर इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें.
अब चेहरे को क्लीन कर लें.
इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 1 से 2 बार करेंगी. आपकी त्वचा सॉफ्ट नजर आएंगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें:  Lohri Makeup Tips: लोहड़ी पर दिखना चाहती हैं 'पटाखा' तो मेकअप करते समय फॉलो करें ये टिप्स

Bridal face mask for glowing skin homemade bridal face mask ghar par face mask kaise banaye
      
Advertisment