Pigmentation Home Remedies: चेहरे की काली झाइयों को हल्का करने का घरेलू उपाय, बादाम के तेल में मिलाकर लगाना शुरू कर दें ये चीज

Pigmentation Home Remedies: कई बार जेनेटिक्स या हार्मोनल इंबैलेंस होने की वजह से भी पिग्मेंटेशन या हाइपरपिग्मेंटेशन (Pigmentation) की दिक्कत होने लगती है.

Pigmentation Home Remedies: कई बार जेनेटिक्स या हार्मोनल इंबैलेंस होने की वजह से भी पिग्मेंटेशन या हाइपरपिग्मेंटेशन (Pigmentation) की दिक्कत होने लगती है.

author-image
Neha Singh
New Update
Pigmentation Home Remedies

Pigmentation Home Remedies Photograph: (news nation)

Pigmentation Home Remedies: उम्र बढ़ने, केमिकल वाले प्रोडक्ट को यूज करने और सूरज की किरणों के ज्यादा देर तक संपर्क में रहने की वजह से अक्सर महिलाओं के चेहरे पर काले धब्बे (Dark Spots) यानि झाइयां  (Jhaiya) नजर आने लगती हैं. कई बार जेनेटिक्स या हार्मोनल इंबैलेंस होने की वजह से भी पिग्मेंटेशन या हाइपरपिग्मेंटेशन (Pigmentation) की दिक्कत होने लगती है. झाइयां न केवल देखने में बुरी लगती हैं बल्कि इसे हटाना भी बहुत मुश्किल होता है. यूं तो बाजार में इसे हटाने के लिए कई महंगी से महंगी क्रीम और ब्यूटी ट्रीटमेंट मौजूद हैं, लेकिन इनमें न सिर्फ पैसा बहुत खर्च होते हैं बल्कि इनका रिजल्ट भी परमानेंट नहीं रहता है. यहां हम आपके लिए एक ऐसी Pigmentation Home Remedies लेकर आए हैं, जिसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है. इसके लिए आपको बादाम के तेल में मिलाकर एक चीज लगानी होगी. आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

क्या झाइयों में Almond Oil  फायदा करता है?

बादाम के तेल में विटामिन ई होता है. इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स स्किन के लिए फायदेमंद होते हैं. इससे चेहरे पर नजर आने वाले Dark Spots हल्के होते हैं. इसमें एंटी-एजिंग गुण होते हैं जो पिग्मेंटेशन कम करने के लिए स्किन को हेल्प करते हैं. इसमें कुछ चीजें मिलाकर चेहरे पर लगाने से दोगुना फायदा मिलता है. 

बादाम के तेल में मिलाकर लगाएं विटामिन ई कैप्सूल 

बादाम के तेल (Almond Oil)में विटामिन ई कैप्सूल  (Vitamin E Capsule) मिलाकर लगाने से काले धब्बे (Dark Spots) यानि झाइयां  (Jhaiya) हल्की होती हैं. इसे आप रोजाना अपने चेहरे पर लगा सकती हैं. इससे चेहरे की मसाज करें और चेहरे को धोकर साफ करके सो जाएं. 

पिग्मेटेंशन तेजी से कम करने के लिए ये भी आजमाएं

आलू का रस

आलू का रस (Potato Juice) झाइयों पर लगाने से इसके निशान हल्के होते हैं. इससे स्किन को ब्लीचिंग जैसा निखार भी मिलता है. साथ ही  पिग्मेटेंशन तेजी से कम होती है. 

पपीते का फेस पैक

झाइयों को हल्का करने के लिए आप पपीते का फेस पैक भी लगा सकती हैं. इसे बनाने के लिए पपीते को मसलकर उसमें शहद मिलाएं. इसके बाद इस पेस्ट को करीब 20 मिनट चेहरे पर रहने दें. इसके बाद हल्के हाथों से मलते हुए हटा दें और चेहरा साफ कर लें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: चेहरे पर तुरंत ग्लो लाने के लिए घर पर बनाएं ये सस्ता फेस पैक, फेशियल जैसी आएगी चमक

pigmentation home remedies almond oil jhaiya kaise thik kare jhaiya ki cream How To Get Rid Of Pigmentation jhaiyaan ko kam karne ke liye kya lagaye
      
Advertisment