/newsnation/media/media_files/2024/11/07/9hIRsG4abkqErCMlWOzf.jpg)
फटी एड़ियों का इलाज
Foot Care: लोग खूबसूरत त्वचा पाने के लिए तमाम ट्रीटमेंट लेते हैं. लेकिन कई बार पैरों की त्वचा का ख्याल नहीं रख पाते हैं. इसकी वजह से एड़ियां कटने और फटने लगती हैं.पैरों की त्वचा का ख्याल रखने के लिए बाहरी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि घर में इस एक ट्रीटमेंट की मदद के इस्तेमाल कर आप देखभाल कर सकते हैं. इससे न केवल पैरों की देखभाल कर पाएंगे.इसके साथ ही यह आपकी त्वचा को कई रूप में फायदा भी पहुंचाएगा. ब्यूटी एक्सपर्ट अदीबा ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो को शेयर किया है, जिसमें फड़ी एड़ियों का उपचार बताया गया है. आइए जानते हैं इन्हें कैसे करें ठीक.
बाहरी प्रोडक्ट्स की नहीं पड़ेगी जरूरत
पैरों की त्वचा का ख्याल रखने के लिए बाहरी प्रोडक्ट्स नहीं बल्कि घर में इस एक ट्रीटमेंट की मदद के इस्तेमाल कर आप देखभाल कर सकते हैं. इससे न केवल पैरों की देखभाल कर पाएंगे. साथ ही, यह आपकी त्वचा को कई रूप में फायदा भी पहुंचाएगा. पैरों की देखभाल करने के लिए सबसे पहले आप रोजाना स्किन केयर रूटीन की मदद लें और स्किन को ड्राई होने से बचाकर रखें.
फटी एड़ियों को सही करेगा ये नुस्खा
सबसे पहले 1 बड़ा चम्मच वैसलीन मिलाएं. ½ छोटा चम्मच नारियल तेल, 2 विटामिन ई कैप्सूल डालें. थोड़ी मात्रा में पिघला हुआ मोमबत्ती मोम मिलाएं.
फटी एड़ियों को सॉफ्ट बनाने का घरेलू उपाय
- इसके बाद बताए गई चीजों को सही मात्रा में बाउल में डालकर मिक्स कर लें.
- इसके बाद मिश्रण को पिघलाने के लिए माइक्रोवेव करें या डबल बॉयलर का उपयोग करें.
- हल्का गुनगुना होने के बाद इस मिश्रण को पैरों की एड़ियों पर लगा लें.
- इसे कम से कम 20 मिनट तक पैरों में लगा हुआ छोड़ दें.
- इसके सूखने के बाद इसे धीरे-धीरे साफ़ कर लें.
- इस ट्रीटमेंट से मिलने वाले फयदे क्या हैं?
- स्किन को सॉफ्ट और शाइनी बनाने में मदद करेगा.
- स्किन ड्राईनेस को कम करने में मदद करेगा.
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में पॉल्यूशन से बालों को कैसे बचाएं? यहां जानिए सेफ्टी टिप्स