स्वराज को बचाने के लिए फिर से लड़ेंगे: गृह मंत्री अमित शाह
ग्रेटर नोएडा : एसी फटने से 15वें फ्लोर पर फ्लैट में लगी आग, लोगों ने 15 साल की लड़की को बचाया
कोई भी नेता संविधान से 'सेक्युलर' और 'सोशलिस्ट' शब्दों को नहीं हटा सकता : मल्लिकार्जुन खड़गे
हिंदी का विरोध करने वाले, हिंदुस्तान का विरोध करते हैं : अनिल विज
'लोग बिना डरे कश्मीर घूमने आएं,' शिवराज सिंह चौहान ने की अपील
यूक्रेन पर रूस का अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला, 550 टारगेट्स पर हमले: राष्ट्रपति जेलेंस्की
नोएडा एसटीएफ ने अन्तरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गैंग के 50 हजार के इनामी अपराधी यशपाल सिंह को मेरठ से किया गिरफ्तार
झारखंड में 2008 में व्याख्याताओं की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका हाई कोर्ट में खारिज
TTE और महिला के बीच प्लेटफॉर्म पर जमकर बहस, वायरल वीडियो ने खड़े किए सवाल

2025 के लिए Healthy Diet, नए साल के रिजोल्यूशन में जरूर करें शामिल

Healthy Diet for 2025: नए साल के आप अगर कुछ रिजोल्यूशन लेने का सोच रहे हैं तो उसमें Healthy Diet को जरूर शामिल करें. इससे आपका आने वाला साल बहुत अच्छा गुजरेगा.

Healthy Diet for 2025: नए साल के आप अगर कुछ रिजोल्यूशन लेने का सोच रहे हैं तो उसमें Healthy Diet को जरूर शामिल करें. इससे आपका आने वाला साल बहुत अच्छा गुजरेगा.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-12-18 at 5.32.30 PM

Healthy Diet for 2025

Healthy Diet for 2025: नया साल आने वाला है. इसके लिए अभी से लोगों ने तैयारी शुरू कर दी है. अगर आप भी आने वाले साल में स्वस्थ रहना चाहते हैं तो उसके लिए आपको अपनी Diet Healthy बनानी होगी. इसके साथ ही वर्कआउट भी करना होगा. नए साल के आप अगर कुछ रिजोल्यूशन लेने का सोच रहे हैं तो उसमें Healthy Diet को जरूर शामिल करें. इससे आपका आने वाला साल बहुत अच्छा गुजरेगा. आइए जानते हैं डाइट के बारे में. 

Advertisment

वजन घटाएगी एंटी इन्फ्लेमेटरी डाइट 

कुछ समय पहले एक्ट्रेस विद्या बालन ने अपने वेट लॉस के बारे में एक अहम जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि बिना वर्कआउट के उन्होंने एंटी इन्फ्लेमेटरी डाइट की मदद से वजन कम किया. सूजन रोधी डाइट में मुख्य रूप से फल, सब्जियां, नट्स, ओमेगा 3 से भरपूर फिश शामिल होती है. ये डाइट न सिर्फ वजन घटाती है बल्कि डायबिटीज जैसी बीमारी के खतरे को भी कम करती है. 2025 में एंटी इन्फ्लेमेटरी डाइट लोगों की पसंदीदा लिस्ट में पहले नंबर पर रहेगी. 

चीनी को छोड़कर खजूर का करें यूज 

एंटीऑक्सीडेंट जैसे पॉलीफेनोल, टैनिन और फ्लेवोनोइड्स से भरपूर खजूर 2025 में चीनी की जगह काफी हद तक इस्तेमाल किया जाएगा. वैसे तो चीनी को पूरी तरह से खजूर रिप्लेस नहीं कर पाएगा लेकिन हेल्थ कॉन्शियस लोग मिठास के लिए खजूर का ज्यादा इस्तेमाल करेंगे. खजूर में कैल्शियम, आयरन, मैग्नीशियम और विटामिन ए भी होता है जो इसे मीठा पावरहाउस बनाता है. आप भी नए साल में चीनी कम और खजूर की मात्रा बढ़ा सकते हैं.

प्लांट बेस्ड प्रोटीन लें 

2025 में अपनी डाइट में प्लांट बेस्ड प्रोटीन जरूर शामिल करें. नट्स, पनीर, बींस आदि का सेवन आपको सालभर हेल्दी रखेगा. हेल्दी डायजेशन के लिए प्लांट बेस्ड प्रोटीन का सेवन अच्छा माना जाता है. नॉनवेज प्रोटीन से हटकर प्लांट बेस्ड प्रोटीन लोगों में पॉपुलर हो रही है.

चाय का शौक रहेगा बरकरार

2025 में भी चाय का शौक बरकरार रहेगा. साल 2025 में भी चाय लोगों की पसंद रहेगी. ग्रीन टी से लेकर हर्बल टी का क्रेज सर्दियों में खूब जाता है. हर्बल टी से इम्यूनिटी मजबूत करने में मदद मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें: कैंसर की वैक्सीन मुफ्त में लगाएगी सरकार... रूस में राष्ट्रपति पुतिन का ऐलान

new year resolution new year resolutions Healthy Diet for 2025 2025 healthy diet trends 2025 हेल्दी डाइट ट्रेंड
      
Advertisment