रोज साबुन से नहाना कितना फायदेमंद और कितना नुकसानदायक, स्किन पर कैसे डालता है असर

सुबह नहाने के लिए हर कोई साबुन का इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके शरीर के लिए कितना फायदेमंद और नुकसानदायक साबित हो सकता है.

सुबह नहाने के लिए हर कोई साबुन का इस्तेमाल करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आपके शरीर के लिए कितना फायदेमंद और नुकसानदायक साबित हो सकता है.

author-image
Nidhi Sharma
एडिट
New Update
साबुन से नहाना

साबुन से नहाना Photograph: (Social Media)

साबुन एक ऐसी चीज है. जिसे हर कोई नहाते टाइम जरूर इस्तेमाल करता है. हर मौसम में लोग नहाने के लिए साबुन का इस्तेमाल करते हैं. कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो नहाते वक्त साबुन नहीं लगाते और सिर्फ पानी से नहा लेते हैं. वहीं साबुन हमारी हेल्थ के लिए कितना फायदेमंद है और कितना नुकसानदायक आइए, आपको बताते है.

Advertisment

साबुन लगाने के फायदे

त्वचा में नमी 

अगर आप साबुन लगाकर नहाते हैं, तो इससे आपकी त्वचा की नमी बरकरार रहती है क्योंकि साबुन त्वचा से प्राकृतिक तेल को खत्म या कम करने का काम करता है.

केमिकल से दूर

अगर आप बिना साबुन के नहाएंगे, तो इससे त्वचा डैमेज होने का खतरा कम हो जाएगा क्योंकि ज्‍यादातर साबुन में केमिकल पाया जाता है, जो आपकी त्वचा को डैमैज कर सकता है.

एलर्जी कम 

साबुन लगाने के बाद त्वचा पर एलर्जी की संभावना बढ़ जाती है. ऐसे में जिन लोगों को एक्जिमा, खुजली या त्वचा एलर्जी की समस्या होती है, उनके लिए साबुन से बचना फायदेमंद हो सकता है.

साबुन के नुकसान

पसीने की बदबू

गर्मी के मौसम में ऐसे साबुन बाजार में मिलते हैं, जिसके इस्तेमाल से शरीर से पसीने की बदबू गायब हो जाती है. ऐसे में जब आप साबुन का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो ये बदबू आपको परेशान कर सकती है.

डेड स्किन 

साबुन लगाने से त्वचा की डेड स्किन भी साफ हो जाती है. यदि आप इसका इस्तेमाल नहींं करेंगे तो इससे त्वचा पर डेड स्किन जमा रहेगी, जिससे आपको तमाम परेशानियां घेर सकती हैं. 

बैक्टीरिया 

यदि आप साबुन का इस्तेमाल त्वचा पर नहीं करेंगे तो इससे त्वचा के बैक्टीरिया कम नहीं होंगे. खासतौर पर अब जब गर्मी का मौसम आ गया है, तब तो आप काफी परेशान हो सकते हैं. बैक्टीरिया जमने की वजह से आपकी त्वचा पर खुजली की समस्याएं हो सकती हैं. 

ये भी पढ़ें- आईलाइनर लगाकर सोने से हो सकते हैं ये नुकसान, देखें इसके साइड इफेक्ट्स

ये भी पढ़ें- Baba Ramdev Tips: गैस दूर करने से लेकर पाइल्स तक, इन बीमारियों को कम करने के लिए अपनाएं बाबा रामदेव के ये नुस्खे

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

 

Skin Care Health News In Hindi latest health news in hindi soap use Face Skin Care Soap daily soap update
      
Advertisment