/newsnation/media/media_files/2025/03/23/BjrXIhWeB2dVs3tFdKDy.jpg)
आईलाइनर Photograph: (Social Media)
/newsnation/media/media_files/2025/03/23/pxqulr1CxBRX0MhzYQoc.jpg)
आंखों में जलन
आईलाइनर लगाकर सोने से आंखों में जलन हो सकती है क्योंकि सोते टाइम जब आंखें बंद होती हैं, तो लाइनर में पाए जाने वाले कण आंखों के अंदर चले जाते हैं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/23/DPGu3ElN6RTJkzBcj0xq.jpg)
डार्क सर्कल
इन दिनों ज्यादातर महिलाओं को डार्क सर्कल की परेशानी होती है. अगर आप भी रात को आईलाइनर लगाकर सोती हैं, तो आपको डार्क सर्कल की दिक्कत हो सकती है. इसलिए सोने से पहले आईमेकअप को रिमूवर से साफ करें और फिर चेहरे को क्लींजर से धो लें.
/newsnation/media/media_files/2025/03/23/J5qb88dR3UGfxGuo3L8j.jpg)
झुर्रियां
आप अगर आईलाइनर लगाकर सो जाएं, तो इससे आंखों के आस-पास झुर्रियां होने लगती हैं. इसलिए रात में सोते समय आई लाइनर को जरूर हटाएं.
/newsnation/media/media_files/2025/03/23/ag1V5h1wSCyzesBEJh8T.jpg)
आंखों की रोशनी पर असर
रात को आईलाइनर लगाकर सोने से आंखों की रोशनी पर असर पड़ता है. क्योंकि इसमें कई केमिकल का इस्तेमाल होता है. जिसका असर सीधा आंखों पर प्रभाव पड़ेगा.
/newsnation/media/media_files/2025/03/23/XwnTGgHn6uZPFYoWyZ3a.jpg)
आंखों में लालपन
वहीं आंखों में आईलाइनर लगाकर सोने से आंखों में लालपन आ जाता है. जिससे की आंखों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.