Happy Propose Day Hindi Wishes : प्यार का सप्ताह शुरू हो चुका है. इसकी शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे से हुई. आज यानी 8 फरवरी को प्रपोज डे है. प्रपोज डे एक खास दिन है क्योंकि आज के दिन लोग अपने दिल की भावनाएं अपने चाहने वाले से व्यक्त करते हैं. प्रपोज डे के दिन प्यार को छिपाना मुश्किल है और यह दिन प्यार के प्रतीक को समर्पित है. अगर आप भी किसी से बेहद प्यार करते हैं लेकिन अभी तक अपनी भावनाओं का इजहार नहीं कर पाए हैं तो यह सुनहरा मौका है. दिल से बातचीत के लिए प्रपोज डे से बेहतर कोई दिन नहीं हो सकता. कुछ लोग प्रपोज डे पर प्यार का इजहार करने के लिए रोमांटिक शायरी या कोट्स का भी सहारा लेते हैं. ऐसे में अगर आप भी प्रपोज डे पर अपनी प्रेमिका के लिए खास मैसेज, कोट्स, शायरी भेजना चाहते हैं, तो ये खास हो सकते हैं.
दुनिया में मैं सिर्फ दो लोगों से ही प्यार करता हूं,
एक मेरी माता जी जिन्होंने मुझे जन्म दिया है,
और दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया है.
Happy Propose Day My Love
हर ख्वाब में तुझसे इज़हार किया करते हैं हम,
दीवाने हैं तेरे यह इक़रार करते हैं हम.
हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं हम.
Happy Propose Day My Love
प्यार में झलकता वो जाम हो तुम,
सीने में छपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरे जीवन का दूसरा नाम हो तुम !
Happy Propose Day My Love
जिंदगी के सारी गम और खुशियां तुझे दे दूं,
कर अगर तू भरोसा मुझपर अपने साथ का,
हर क्षण आपको अपनी सांसें दे दूं.
Happy Propose Day My Love
जब भी कुछ कहने का दिल करता है.
प्रपोज डे के मौके पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है.
Happy Propose Day My Love
कैसे कह दूं मैं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं।
Happy Propose Day My Love
प्यार में झलकता वो जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम!
Happy Propose Day My Love
Valentine Week 2025: फरवरी के इस दिन से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, जानिए किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी,
पर बेवफा ये जुबान इजहार कर बैठी।
Happy Propose Day My Love
अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें
Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल
Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.