Happy Promise Day 2025: प्रॉमिस डे पर इन खास संदेशों के जरिए करें प्रेमिका से प्यार निभाने के वादे

Promise Day Valentine 2025: वैलेंटाइन वीक में 11 फरवरी 'प्रॉमिस डे' के रूप में मनाया जाता है, जो रिश्ते में विश्वास और समर्पण को मजबूत करने का दिन है. इस दिन किया गया वादा हमेशा साथ निभाने का होता है.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ोोो

happy promise day 2025

Promise Day 2025 Wishes And Quotes: हर साल 11 फरवरी के दिन प्रोमिस डे मनाया जाता है. प्यार के सप्ताह का यह पांचवां दिन है. इस दिन कोई उम्रभर प्यार करने का तो कोई साथ निभाने का वादा करता है, कोई वादा करता है कि सदा तुम्हें हंसना है. ये प्यारे भरे वादे जिंदगी में मिठास घोल देते हैं. इसीलिए इस प्रोमिस डे पर आप भी अपने प्रेमिका से प्यार के वो वादे कर सकते हैं. ऐसे में इस लेख में हम कुछ प्रॉमिस डे विशेज के बारे में बताएंगे जो आप अपने प्रेमिका को भेजकर इस दिन को खास बना सकते हैं...

Advertisment

वादा करते हैं तुझे दिल से जुदा कभी ना होने देंगे,
साथ हमारा कभी छोड़ने नहीं देंगे,
तेरी मुस्कान ही इतनी प्यारी है कि
हम मर भी जाएंगे पर तुझे रोने नहीं देंगे.
Happy Promise Day 2025 

अपने से कभी जुदा होने नहीं दूंगा,
हर रोज प्यार से भरा होगा,
प्यार ही प्यार होगा,
सुबह से शाम तक,
शाम से सुबह तक.
Happy Promise Day 2025 

हर पल तुम्हें प्यार करेंगे ये इरादा है मेरा,
कयामत तक रहेगा हमारा साथ, ये वादा है तुमसे मेरा.
Happy Promise Day 2025 

खुशबू की तरह तेरी सांस में,
प्यार अपना बसाने का है वादा,
रंग जितने हैं प्यार में हमारी,
आपके जीवन में सजाने का वादा है.
Happy Promise Day 2025 

बातों-बातों में दिल चुरा ले जाते हो,
देखते हो इस तरह कि जान ले जाते हो,
अदाओं से अपने इस दिल को धड़काते हो,
 बांहों में भरकर सारा जहां भुलाते हो.
Happy Promise Day 2025 

हर पल प्यार का इरादा है आपसे,
अपनापन ही कुछ इतना ज्यादा है तुमसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए,
कयामत तक साथ निभाएंगे ये वादा है तुमसे.
Happy Promise Day 2025 

जब कभी भी खुद को तन्हा पाओगे,
साथ अपने देखना हमको पाओगे,
वादा है लाएंगे हम इतनी खुशियां,
तुम अपनी जिंदगी के हर लम्हे में मुसकुराओगे.
Happy Promise Day 2025 

Valentine Week 2025: फरवरी के इस दिन से शुरू हो रहा है वैलेंटाइन वीक, जानिए किस दिन मनाया जाएगा कौन सा डे

लम्हे ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल में आज जैसी खास बात हो ना हो,
दोस्ती रहेगी हमेशा दिल में,
चाहे पूरी उम्र मुलाकात हो ना हो.
Happy Promise Day 2025 

अगर आप भी ऑफिस में अपने बॉस के गुस्से से बचना चाहते हैं तो इन आदतों को छोड़ दें

Papaya Seeds Benefits: पपीता ही नहीं इसके बीज खाने के भी हैं ये कमाल के फायदे, ऐसे करें इस्तेमाल

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.

happy promise day messages Happy Promise Day promise day promise day quotes happy promise day wishes promise day 2025 Promise day wishes'
      
Advertisment