Happy Lohri 2026 Wishes: लोहड़ी के खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवार को ऐसे करें विश, ये रहे बेस्ट कोट्स और विशेज

Happy Lohri 2026 Wishes: लोहड़ी का त्योहार सिख समुदाय के लिए खास महत्व रखता है और इसे खुशियों व आपसी प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस खास पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में आप इन संदेशों से अपनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy Lohri 2026 Wishes: लोहड़ी का त्योहार सिख समुदाय के लिए खास महत्व रखता है और इसे खुशियों व आपसी प्रेम के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है. इस खास पर लोग एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में आप इन संदेशों से अपनों को लोहड़ी की शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Happy Lohri 2026 Wishes

Happy Lohri 2026 Wishes

Happy Lohri 2026 Wishes: आज यानी 13 जनवरी, मंगलवार को लोहड़ी का त्योहार धूम-धाम से मनाया जा रहा है. यह एक त्योहार नहीं बल्कि खुशियों, उम्मीदों और नई शुरुआत का प्रतीक है. ये त्योहार सर्दियों की विदाई और फसल के स्वागत के साथ-साथ रिश्तों में मिठास घोलने का भी खास मौका होता है. जलती हुआ आग के चारों और अपनों के साथ बैठना, मूंगफली बांटना और लोकगीतों की धुन पर झूमना. लोहड़ी के ये पल दिलों को करीब ले आते हैं. इसके साथ ही लोहड़ी पर एक दूसरे को शुभकामना संदेश भेजना भी परंपरा का हिस्सा है. अगर आप भी लोहड़ी के खास मौके पर अपने दोस्तों और परिवारों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो हम आपके लिए ऐसे ही कुछ खास विशेज और शायरी लेकर आए हैं. 

Advertisment

Happy Lohri 2026 Wishes In Hindi 

ढोल की थाप, भंगड़े की धूम, 
खुशियों से भर जाए हर रूम, 
स्वास्थ्य और समृद्धि मिले, 
हर दिन हंसी में खिले 
हैप्पी लोहड़ी

मूंगफली दी खुशबू ते गुड़ दी मिठास, 
मक्के दी रोटी ते सरसों दा साग, 
दिल दी खुंशी ते आपनों दा प्यार, 
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा ये त्योहार 
Happy Lohri 2026 

दिल में खुशी और अपनों का ढेर सारा प्यार, 
मुबारक हो आप सभी को लोहड़ी का त्योहार 
लोहड़ी का लख-लख बधाइयां 

त्योहार वही जिसे सबने मिलकर मनाया 
जैसे मिलता है गुड़ में तिल, 
वैसे ही आप भी एक दूसरे के साथ जाओ घुल-मिल 
लोहड़ी की लख-लख बधाइयां. 

लोहड़ी का प्रकाश 
आपकी जिंदगी से हर अंधकार मिटा दे, 
इसी शुभकामना के साथ 
आइए मिलकर लोहड़ी का पर्व मनाएं. 
हैप्पी लोहड़ी 2026 

सर्दी की ठिठुरन में 
मूंगफली, गुड़ और रेवड़ी की मिठास, 
अलाव की गर्माहट के साथ 
आपकी जीवन खुशियों से भर जाए 
मुबारक हो लोहड़ी का त्योहार 

हम आपके दिल के करीब रहते हैं, 
इसलिए आपकी हर खुशी की दुआ करते हैं 
कहीं कोई पहले न कह दें 
इसलिए सबसे पहले कहते हैं 
हैप्पी लोहड़ी 2026 

यह भी पढ़ें: क्या है निपाह वायरस और कैसे फैलती है ये घातक बीमारी? जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव का तरीका

Lohri 2026
Advertisment