रोजाना Hair Serum लगाने से क्या होता है?

Hair Serum Benefits: बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से हममें से लाखों लोग हेयरफॉल का सामना कर रहे हैं. इससे बचने के लिए इनदिनों हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन क्या ये सेफ है? क्या हेयर सीरम  रोजाना लगाना चाहिए?

Hair Serum Benefits: बदलते लाइफस्टाइल और खान-पान की वजह से हममें से लाखों लोग हेयरफॉल का सामना कर रहे हैं. इससे बचने के लिए इनदिनों हेयर सीरम का इस्तेमाल किया जा रहा है. लेकिन क्या ये सेफ है? क्या हेयर सीरम  रोजाना लगाना चाहिए?

author-image
Priya Singh
New Update
Hair Serum Benefits

Photograph: (Freepik)

Hair Serum Benefits: हर किसी के बाल का टेक्सचर, नेचर और उसकी क्वालिटी अलग होती है. अपने-अपने बालों की क्वालिटी के हिसाब से लोग हेयर केयर करते हैं. जो चीज एक के लिए काम करे, जरूरी नहीं कि वो दूसरे पर भी करे. हैरान करने वाली बात यह है कि ये फैक्ट शैम्पू और कंडीशनर तक पर लागू होता है. घर में जिन शैम्पू और कंडीशनर का हम इस्तेमाल करते हैं, वो सैलून जैसा स्मूद फिनिश नहीं दे पाते. ऐसे में हेयर सीरम क्या कमाल दिखा सकता है ये जानना बेहद जरूरी है. तो आइए इस Lifestyle गाइड में जानते हैं कि हेयर सीरम इस्तेमाल करने से आपको कौन- कौन से फायदे हो सकते हैं.

Advertisment

पतले बालों को दिखाना चाहती हैं घना और खूबसूरत तो इन Top 5 Hair Curler से बनाएं हेयर स्टाइल

Hair Serum Benefits: हेयर सीरम क्या होता है?

हेयर सीरम एक लाइटवेट और सिलिकॉन-बेस्ड लिक्विड होता है, जो बालों को सॉफ्ट शाइन फिनिशिंग देता है. इसे लगाने से बालों की फ्रिजीनेस कम होती है और यह बालों को एनवायरनमेंटल डैमेज से भी बचाता है. लेकिन इसका पूरा काम क्या है? हर किसी को इसकी जरूरत क्यों पड़ रही है. हेयर सीरम के काम को अगर आसान भाषा में समझें, तो यह बिल्कुल तेल की तरह ही काम करता है. बस हेयर ऑयल जहां बालों के अंदर तक जाकर इसे पोषण पहुंचाता है, वहीं Hair Serum For Women बालों के ऊपर ही रहकर उन्हें तुरंत स्मूद, शाइनी और फ्रिज फ्री बनाता है. 

हेयर सीरम के फायदे

1. बालों में स्मूदनेस और शाइन लाता है

Shine Hair Serum

सीरम का सबसे लोकप्रिय और आवश्यक फायदा यही है कि ये बालों को स्मूद और ग्लॉसी बनाता है. इसमें मौजूद सिलिकॉन बालों की लेयर को चिकना करते हैं, जिससे बालों पर लाइट रिफ्लेक्ट होती है और वो हेल्दी और चमकदार दिखते हैं. Journal of Cosmetology & Trichology, 2017 की स्टडी के मुताबिक, सिलिकॉन-बेस्ड प्रोडक्ट्स बालों की शाइन और मैनेजमेंट को टेम्पररी रूप से सुधार सकते हैं, बिना बालों को नुकसान पहुंचाए.

Journal of Cosmetology & Trichology, 2017

2. फ्रिजी बालों को कंट्रोल करता है

Extraordinary Oil Anti-Frizz Serum

नमी भरे मौसम में बालों का फ्रिजी होना आम बात है, खासकर घुंघराले या रूखे बालों में. हेयर सीरम एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाता है जो नमी को अंदर लॉक करता है और बाहर की ह्यूमिडिटी को दूर रखता है. आप जानना चाहते हैं कि Best Hair Serum कैसे लगाया जाए ताकि फ्रिजी हेयर कंट्रोल हो, तो बस ये ध्यान रखिए कि सीरम हमेशा हल्के गीले बालों पर लगाना चाहिए, न कि पूरी तरह सूखे, या बहुत गीले बालों पर.

3. हीट प्रोटेक्शन भी देता है (कुछ सीरम में)

Vitariche Gloss Hair Serum

कुछ हेयर सीरम इस तरह बनाए जाते हैं कि वो स्ट्रेटनर, कर्लिंग आयरन और ब्लो-ड्रायर जैसे हीट टूल्स से बालों को प्रोटेक्ट कर सकें. Dermatologic Therapy Journal (2019) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, हीट टूल्स से बालों की प्रोटीन डैमेज और क्यूटिकल ब्रेक हो सकता है. ऐसे में सीरम लगाकर आप अपने बालों को हीट प्रोटेक्शन दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बालों को अंदुरूनी तौर पर नरिश करेंगे ये Herbal Supplements For Hair Growth कंट्रोल होगा हेयर फॉल और बढ़ेगी ग्रोथ

4. उलझे बालों को सुलझाने में मदद करता है

Frizz Free Hair

रूखे और डैमेज्ड बाल जल्दी उलझते हैं. ऊपर से कंघी करने के दौरान इनके टूटने का खतरा ज्यादा होता है. हेयर सीरम बालों में एक हल्की सी स्लिपनेस लाता है जिससे बाल आसानी से सुलझ जाते हैं और टूटने की संभावना कम हो जाती है. आपके बाल अक्सर टूटते हैं, तो रोजाना हेयर सीरम लगाएं.

5. बालों को UV किरणों से बचाता है

Hair Growth Serum

जी हां, केवल स्किन ही नहीं, बाल भी सूरज की UV किरणों से डैमेज होते हैं. इसलिए बाहर धूप में निकलने से पहले हेयर सीरम जरूर लगाएं. Hair Serum Benefits को अच्छी तरह से समझें, तो कुछ हेयर सीरम में UV फिल्टर होते हैं जो खासतौर पर गर्मियों में सूरज की रोशनी से बालों की प्रोटीन लॉस और कलर फेडिंग को रोकते हैं. हेयर सीरम लगाने से बालों को ओरिजनल कलर बना रहता है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

lifestyle fashion news in hindi Hair Serum लाइफस्टाइल फैशन न्यूज Hair Serum Benefits Hair Serum For Women Best Hair Serum हेयर सीरम
      
Advertisment