पतले बालों को दिखाना चाहती हैं घना और खूबसूरत तो इन Top 5 Hair Curler से बनाएं हेयर स्टाइल

Top 5 Hair Curler: पार्टी-फंक्शन में कहीं बाहर जाने वाली हैं और आपको रोजाना बदल-बदलकर हेयर स्टाइल बनाना है, तो बार-बार पार्लर जाने से अच्छा है कि आप एक अच्छा सा हेयर कर्लर घर ले आइए. 

Top 5 Hair Curler: पार्टी-फंक्शन में कहीं बाहर जाने वाली हैं और आपको रोजाना बदल-बदलकर हेयर स्टाइल बनाना है, तो बार-बार पार्लर जाने से अच्छा है कि आप एक अच्छा सा हेयर कर्लर घर ले आइए. 

author-image
Priya Singh
New Update
Top 5 Hair Curler

Top 5 Hair Curler

Top 5 Hair Curler: क्या आप भी अपने हेयर स्टाइल के साथ एक्सपेरिंमेंट करना पसंद करती हैं? आपको कभी वेवी हेयर पसंद आते हैं, तो कभी स्ट्रेट. ऐसे में बार-बार पार्लर जाने से अच्छा है कि आप एक बेहतरीन क्वालिटी का हेयर कर्लर घर ले आएं. हेयर कर्लर से आप घर बैठे ही अपने लुक को ट्रांसफॉर्म कर सकेंगी. इससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी. तो आइए इस Fashion गाइड में जानते हैं टॉप 5 ब्रांड हेयर कर्लर ब्रांड के बारे में, जो आपके बालों को बिना हीट डैमेज के यूनिक हेयर स्टाइल देंगे. इन हेयर कर्लर की प्रोडक्ट क्वालिटी शानदार है. आप इन्हें लंबे समय तक अपने बालों पर इस्तेमाल कर सकती हैं. 

Advertisment

माथा पट्टी से लेकर मांग टिका तक ये Head Jewellery Under Rs 1000 आपके हेयर स्टाइल में लगाएंगी चार चांद

थिक वेव्स और टाइट कर्ल्स Top 5 Hair Curler आपके बालों को देंगे सेलिब्रिटी लुक

जब बात बालों को खूबसूरत तरीके से स्टाइल करने की आती हैं, तो हेयर कर्लर एक ऐसा टूल है, जो हमें जब चाहे स्टाइलिश लुक देता है. किसी शादी-फंक्शन में जा रहे हों या फिर पार्टी और कैजुअल डे आउट पर. ये हेयर स्टाइल करने के लिए सबसे एफिशिएंट और बजट फ्रेंडली टूल्स हैं. इन दिनों मार्केट में कई तरह के हेयर कर्लर उपलब्ध हैं, जिन्हें देखकर हम कंफ्यूज हो जाते हैं. आपको यह परेशानी न हो, इसके लिए यहां हम टॉप रेटिंग वाले Hair Curler Rollers के बारे में बता रहे हैं. ये हेयर कर्लर यूजर फ्रेंडली हैं और इनमें आपको फास्ट हीटअप और सेफ्टी स्टैंड मिलेगा. इनमें आप टेम्परेचर सेटिंग्स भी कर सकती हैं.

1. Philips StyleCare कर्लर

Philips StyleCare Hair Curler

बिगिनर्स के लिए फिलिप्स का यह हेयर कर्लर परफेक्ट ऑप्शन है. इसमें आपको 25mm का बैरल मिलेगा, जो बालों को बाउंसी बनाता है और टाइट कर्ल देता है. इसकी मैक्सिमम टेम्परेचर कैपेसिटी 200 डिग्री सेल्सियस की है. यह हेयर कर्लर फास्ट हीटअप होता है. ईजी यूज के लिए इसमें सेफ्टी स्टैंड दिया गया है. इस Hair Rolling Machine को आप अपने बिजी मॉर्निंग शेड्यूल में भी यूज कर सकती हैं. इसका टिप थर्मल इंसुलेटिंग मटेरियल से बना है, जिससे इसे यूज करना आसान है. 60 मिनट के बाद यह हेयर कर्लर अपने आप ऑटो शट ऑफ हो जाता है. कंपनी इस हेयर कर्लर पर 2 साल की वारण्टी दे रही है. 

2. VEGA Ease Curl हेयर कर्लर

VEGA Ease Curl Hair Curler

वेगा का यह मॉडल एक यूजर फ्रेंडली हेयर कर्लर है, जिसे यूज करना बेहद आसान है. इसमें 19mm का बैरल दिया गया है, जिससे आप फास्ट स्पीड और कम समय में हेयर स्टाइलिंग कर सकती हैं. इसकी टिप इंसुलेटेड थर्मल मटेरियल से बनी है. ईजी यूज के लिए इसमें 360 डिग्री स्विवल कॉर्ड है. लॉन्ग लास्टिंग बाउंसी कर्ल्स के लिए इस Hair Curler Rollers को आप यूज कर सकती हैं. इसका सेरेमिक कोटेड प्लेट आसानी से हीट अप हो जाता है. सभी बालों के लिए यह हेयर कर्लर सूटेबल है. 

3. Dyson Airwrap मल्टीस्टाइलर एंड ड्रायर

Dyson Airwrap Hair Curler

डायसन के मल्टीस्टाइलर से आप एक जैसे और परफेक्ट कर्ल कई बार बना सकती हैं. इसमें वन टच आईडी कर्ल टेक्नोलॉजी है, जो आपको हमेशा एक जैसे कर्ल देती है. बस My Dyson App में अपना हेयर प्रोफाइल सेट करें और  बाकी का काम कर्लिंग बैरल्स खुद कर लेंगे. वो भी बिना किसी झंझट के. ये पहला ब्लूटूथ वायरलेस एयररैप मल्टी-स्टाइलर है, जो खुद-ब-खुद आपके बालों को रैप, स्टाइल और सेट करता है. इस Hair Rolling Machine से आप अपने बालों को ड्राय कर सकती हैं, शेप दे सकती हैं, स्मूद क र सकती हैं और बालों को स्मूद बना सकती हैं. इसमें 6 मल्टीस्टाइलर अटैचमेंट्स हैं. इसका शेप और डिजाइन खासतौर पर बालों की रूट से स्टाइलिंग के लिए बना है. 

यह भी पढ़ें: झड़ते बालों को कंट्रोल करने के लिए लगाएं Rosemary Essential Oil, हफ्तेभर में कम हो जाएगा हेयर फॉल

4. Ikonic Professional हेयर कर्लर

 Ikonic Professional Hair Curler

आइकॉनिक का यह प्रोफेशन हेयर कर्लर हेयर स्टाइल बनाने के दौरान आपको अल्टीमेट कंफर्ट देता है. इससे आप बालों को वेवी और कर्ली बना सकती हैं. ईजी यूज के लिए इसमें 3 मीटर का स्विवल कॉर्ड दिया गया है. यह एर्गोनॉमिकली डिजाइन्ड हेयर कर्लर है, जो वर्सेटाइल स्टाइलिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है. इंटेंसिव स्टाइलिंग सेशन के लिए इसे Top 5 Hair Curler की लिस्ट में शामिल किया गया है. इसका बैरेल साइज 10 mm का है. यह हेयर कर्लर टाइट स्किनी कर्ल्स बनाकर देता है. 

5. Agaro HC9007 हेयर कर्लर

Agaro HC9007 Hair Curler

कॉलेज गोइंग गर्ल्स हैं और आपको बजट फ्रेंडली दाम में एक अच्छा सा हेयर कर्लर चाहिए, तो एग्रो के इस हेयर कर्लर को लीजिए. यह आपको 180 डिग्री तक का हीटिंग टेम्परेचर देगा. इसमें रेक्टेंगुलर सेरेमिक कोटेड बैरल है. 2 साल की वारण्टी के साथ इस Hair Curler Rollers को आप बेझिझक लंबे समय तक यूज कर सकती हैं. इसका बैरेल 7 mm का है. पावर इंडिकेटर की मदद से आप इसे ऑन/ऑफ कर सकती हैं. लाइटवेट डिजाइन के इस हेयर कर्लर मशीन को यूज करना आसान है. 

हेयर कर्लर से हेयर स्टाइल कैसे बनाएं?

बालों को धोकर अच्छी तरह सुखा लें. इसके बाद, हीट प्रोटेक्शन स्प्रे लगाएं ताकि बालों को नुकसान न हो. बालों को सेक्शन में बांट लें. फिर हर सेक्शन को कर्लर में 8-10 सेकेंड तक रखें. कर्ल्स सेट करने के बाद हेयर स्प्रे करें ताकि लुक टिके रहे. कर्ल को उंगलियों से खोलें. इससे नेचुरल लुक आता है. 

Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव मिंत्रा पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।

fashion news in hindi फैशन टिप्स Hair Curler Rollers Hair Curler Hair Curler Roller फैशन न्यूज Top 5 Hair Curler Hair Rolling Machine हेयर कर्लर मशीन हेयर कर्लर
      
Advertisment