मोमोज की मेयोनीज का इस्तेमाल खाने के लिए नहीं बल्कि बालों के लिए करें, पढ़ें इसके फायदे

Hair Care Tips : इन दिनों बाजार में केमिकल से भरे महंगे कंडीशनर आ रहे हैं. जिसकी वजह से बालों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है. आप इन महंगे कंडीशनर की जगह मेयोनीज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

Hair Care Tips : इन दिनों बाजार में केमिकल से भरे महंगे कंडीशनर आ रहे हैं. जिसकी वजह से बालों को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है. आप इन महंगे कंडीशनर की जगह मेयोनीज का इस्तेमाल कर सकते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
मेयोनीज

मेयोनीज Photograph: (Freepik)

Hair Care Tips : बाजार में कई तरह के हेयर कंडीशनर मिल रहे हैं. जिसमें ना जाने कौन-कौन से केमिकल होते है. जिनसे बालों की चमक खत्म हो जाती है और बाल मजबूत भी नहीं होते है. अगर आप भी इन कंडीशनर से बचना चाहते हैं और कुछ ऐसा इस्तेमाल करना चाहते हैं जो आपके बालों के लिए सुरक्षित हो और उससे बाल मजबूत और चमकदार भी बनें तो आप मेयोनीज का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आप इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. 

मेयोनीज के फायदे

Advertisment

मेयोनीज में अंडे का इस्तेमाल होता है जिसमें की भरपूर प्रोटीन होता है. अंडा बालों की जड़ों को मजबूत करता है. वहीं मेयोनीज में जो तेल होता है वो बालों की गहराई से मॉइस्चराइज करता है. वहीं  इसमें सिरका भी शामिल होता है जो स्कैल्प के पीएच को बैलेंस करता है और डैंड्रफ से बचाता है. मेयोनीज में बालों में नेचुरल शाइन और स्मूदनेस आती है.

15 दिन में लगाएं 

बालों पर असर देखने के लिए सामान्य बालों पर महीने में एक बार मेयोनीज से कंडीशनिंग कर सकते हैं. वहीं अगर बाल ड्राई या डैमेज हों तो 15-15 दिन में इसे लगाएं.

मेयोनीज का इस्तेमाल

अगर बाल बहुत ज्यादा ड्राई हैं तो मेयोनीज में 1 चम्मच शहद मिलाकर लगाएं. बाल झड़ने के लिए आप मेयोनीज में एलोवेरा जेल मिलाकर लगा सकते हैं. ऑयली बालों के लिए मेयोनीज का इस्तेमाल बहुत कम करें. मेयोनीज का उपयोग करने से पहले एलर्जी या संवेदनशीलता की जांच के लिए पैच टेस्ट जरूर करें.

बालों में लगाने का सही तरीका

बालों में कंडीशनिंग के लिए बिना फ्लेवर वाला, प्लेन मेयोनीज ही इस्तेमाल करें. घर में बना हुआ मेयोनीज सबसे बेहतर रहेगा. इसके उपयोग के लिए मेयोनीज को हल्का गुनगुना करें. इससे पोषक तत्व स्कैल्प में बेहतर तरीके से समा जाते हैं. पहले बालों को थोड़ा गीला करें. फिर जड़ों से लेकर बालों के सिरों तक मेयोनीज अच्छी तरह से लगाएं. उंगलियों से मसाज करें ताकि स्कैल्प में भी अच्छे से समा जाए. बालों में मेयोनीज लगाने के बाद सिर को प्लास्टिक शावर कैप या तौलिये से ढक कर कम से कम 20-30 मिनट तक छोड़ दें. बाद में बालों को माइल्ड शैंपू से धो लें.  

ये भी पढे़ं- गर्मी के मौसम में इस तरीके से स्टाइल करें कॉटन कुर्ती, अपनाएं ये फैशन टिप्स

Summer Hair Care Tips Hair Care Tips Hair care tips in Hindi Healthy Hair Care Tips hair care tips for girls hair care tips at home mayonnaise mayonnaise for hair mayonnaise for hair growth hair mayonnaise mayonnaise for hair conditioner
Advertisment