गर्मी के मौसम में इस तरीके से स्टाइल करें कॉटन कुर्ती, अपनाएं ये फैशन टिप्स

Fashion Tips In Hindi: गर्मी का मौसम अभी शुरु हुआ है कि चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. ऐसे में इच्छा होती है कि कुछ हल्का और स्टाइलिश पहना जाएं. जिसके लिए आपको पता होना चाहिए कि आप उसको किस तरीके से स्टाइल करें.

Fashion Tips In Hindi: गर्मी का मौसम अभी शुरु हुआ है कि चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का जीना हराम कर दिया है. ऐसे में इच्छा होती है कि कुछ हल्का और स्टाइलिश पहना जाएं. जिसके लिए आपको पता होना चाहिए कि आप उसको किस तरीके से स्टाइल करें.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
कॉटन कुर्ती

कॉटन कुर्ती Photograph: (Freepik)

Fashion Tips In Hindi: गर्मी के मौसम में हर किसी की इच्छा होती है कि ऐसे कपड़े पहनें जो कंफर्टेबल भी हो और पहनने के बाद अच्छे भी लगें. इस मौसम में हर महिला की इच्छा होती है कि वो कॉटन की कुर्ती कैरी करें. अगर आप कॉटन की कुर्ती को अलग तरीके से स्टाइल करना चाहते हैं तो आप ये फैशन टिप्स फॉलो कर सकती हैं. इससे आपको कंफर्टेबल लुक के साथ आराम भी मिलेगा. 

प्लाजो

Advertisment

आप कॉटन की कुर्ती के साथ प्लाजो कैरी कर सकती हैं. यह दिखने में भी काफी स्टाइलिश होता है और ढीला-ढाला होता है. इसे पहनकर आप कॉलेज या ऑफिस भी आसानी से जा सकती है. 

जींस

आप टाइट जींस की जगह लूज फिटिंग जींस भी कैरी कर सकती हैं. यह महिलाओं को काफी पसंद आती है. आप कॉटन की कुर्ती के साथ लूज जींस कैरी कर सकती हैं. यह आपको काफी क्लासी लुक देगी. इसे भी आप कॉलेज या ऑफिस में पहनकर जा सकती हैं. 

ईयररिंग्स 

आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए कानों में छोटे-छोटे झुमके पहनें.  गर्मी के मौसम में ऑक्सीडाइज झुमके लड़कियों को ज्यादा पसंद आते हैं. ऑक्सीडाइज झुमके लड़कियों पर खूब जचते हैं और यह उनका लुक भी अच्छा दिखाते हैं. 

हेयरस्टाइल

अगर आप खुले बाल नहीं रखना चाहती हैं तो आप बालों में मेसी बन बना सकती हैं. मेसी बन से लुक काफी क्यूट दिखता है. इसके अलावा आप पोनीटेल भी कैरी कर सकती हैं या फिर आप ब्रेड भी बना सकती है. 

बिंदी 

बिना बिंदी के लुक पूरा नहीं होता है. आप कुर्ती के साथ माथे पर बिंदी लगाना ना भूलें. एक छोटी सी बिंदी आपके लुक को सादगी भरा दिखाएगी. आप आईलाइनर की मदद से भी बिंदी लगा सकती हैं. 

चप्पल

सूती कुर्ती के साथ पैरों में कभी भी हील्स न पहनें. इसके साथ हमेशा कोल्हापुरी या अन्य फ्लैट चप्पल को ही पैरों में पहनें. एक तो ये काफी कंफर्टेबल रहती हैं, दूसरा इनका लुक भी अच्छा दिखता है.

ये भी पढ़ें- अश्लील फिल्में देखने की उठती है तलब तो हो जाएं सावधान, इस बीमारी के शिकार हो चुके हैं आप

Fashion tips फैशन टिप्स fashion tips in hindi fashion tips for women Fashion Tips For summer Summer Fashion tips in hindi fashion tips in dressing how to style kurti with jeans hindi latest fashion tips Kurti Design फैशन न्यूज
Advertisment