Guru Gobind Singh Jayanti 2025: 26 या 27 कब है गुरु गोबिंद सिंह जयंती? नोट कर लें सही तारीख और इतिहास

Guru Gobind Singh Jayanti 2025: हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाती है. इस साल यह 359वीं जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में चलिए जानते हैं इस बार गोविंद सिंह जयंती कब मनाई जाएगी.

Guru Gobind Singh Jayanti 2025: हर साल पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि पर गुरु गोविंद सिंह जयंती मनाई जाती है. इस साल यह 359वीं जयंती मनाई जाएगी. ऐसे में चलिए जानते हैं इस बार गोविंद सिंह जयंती कब मनाई जाएगी.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Guru Gobind Singh Jayanti 2025

Guru Gobind Singh Jayanti 2025

Guru Gobind Singh Jayanti 2025: हर साल पौष माह की शुक्ल पक्ष की सप्ती तिथि को गुरु गोविंद सिंह की जयंती मनाई जाती है. गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती के मौके पर देश के सभी गुरुद्वारे को सजाया जाता है. इसके साथ ही इस दिन गुरुद्वारे में लंगर का भी आयोजन होता है. बता दें कि गुरु गोविंद सिंह जी सिखों के दसवें गुरु थे. उन्होंने सिख धर्म को मजबूत किया और अपने अनुयायियों को सच्चाई और धर्म के मार्ग पर चलने के लिए प्ररित किया. इसके साथ ही उन्होंने खासला पंथ की स्थापना की और सिखों को एकजुट किया. उन्होंने अपने चार पुत्रों को धर्म की रक्षा के लिए कुर्बान किया और खुद का बलिदान दिया. ऐसे में आइए जानते हैं इस साल गुरु गोविंद सिंह जयंती कब मनाई जाएगी और इसका इतिहास और उनके अनमोल विचार के बारे में. 

Advertisment

कब है गुरु गोविंद सिंद की जयंती? 

पौष माह की शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि 26 दिसंबर को दोपहर 01 बजकर 43 मिनट पर शुरू होगी. वहीं 27 दिसंबर को दोपहर 01 बजकर 09 मिनट पर समाप्त होगी. जानकारों की मानें तो इस साल गुरु गोविंद सिंह जयंती 27 दिसंबर को मनाई जाएगी. 

गुरु गोविंद सिंद की जयंती का इतिहास 

गुरु गोविंद सिंद की जयंती के इतिहास के बारे में बात करें तो उनका इतिहास बहुत ही प्रेरणादायक है. गुरु गोविंद सिंह सिखों के दसवें गुरु थे. उनका जन्म 22 दिसंबर 1666 को पटना में हुआ था. जबकि हिंदू कैलेंडर के अनुसार उनका जन्म विक्रम सम्वत 1723 में पौष माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को हुआ था. गुरु गोविंद सिंह के बचपन का नाम गोविंद राय था. वह एक महान कवि, योद्धा और महान लेखक थे. गुरु गोविंद सिंह जी ने अपना पूरा जीवन लोगों की सेवा और सच्चाई की रहा पर चलते हुए ही गुजार दी थी. उन्होंने सदा प्रेम, भाईचारा और एकता का संदेश दिया और कहा कि मनुष्य को किसी को डराना नहीं चाहिए और न ही किसी से डरना चाहिए. 

गुरु गोविंद सिंह जी के अनमोल विचार 

1.    गुरु गोविंद सिंह जी के अनमोल विचार में से एक है जो मनुष्य अपने जीवन में सच्चाई, न्याय और धर्म के मार्ग पर चलता है, वहीं वास्तव में जीवन का उद्देश्य पूरा करता है. 
2.    मनुष्य को अपने जीवन में कभी भी हार नहीं माननी चाहिए. वह हमेशा संघर्ष करते रहना चाहिए और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रायसरत रहना चाहिए. 
3.    जो मनुष्य अपने जीवन में दूसरों की सेवा करता है वहीं वास्तव में जीवन का उद्देश्य पूरा करता है. 
4.    मनुष्य को अपने जीवन में कभी भी किसी को डराना नहीं चाहिए और न किसी से डरना चाहिए. वह हमेशा अपने आत्मसम्मान को बनाए रखना चाहिए. 

यह भी पढ़ें: Christmas 2025: क्या आपको पता है ईसा मसीह का जन्म कब हुआ था? जानें 25 तारीख को क्रिसमस मनाने का कारण

Guru Gobind Singh Jayanti Guru Gobind Singh Jayanti 2025
Advertisment