हो गई मौज! हनीमून मनाने के लिए पैसा देगी सरकार, दिल खोलकर करें रोमांस

Government new scheme: आपके रोमांस करने से लेकर आपके होटल में हनीमून मनाने तक का पैसा अब सरकार देगी. ऐसा कहां हो रहा है और इसके पीछे का मकसद क्या है आइए जानते हैं इसके बारे में.

author-image
Neha Singh
New Update
WhatsApp Image 2024-11-12 at 1.14.28 PM

Government new scheme

Government new scheme: सोचिए अगर ऐसा हो कि आपके डेट पर जाने से लेकर रोमांस और हनीमून मनाने के लिए भी कोई और पैसा खर्च करे. आप ऑफिस के लंचटाइम में भी अपने पार्टनर के साथ शारीरिक संबंध बना पाएं और इस दौरान अगर आपके बच्चा भी पैदा हो जाता है तो उसके लिए आपको इनाम भी मिले तो आपको कैसा लगेगा. यकीनन ये खबर पढ़कर आप यहीं सोचेंगे कि अगर सच में ऐसा होता है तो मौज ही मौज हो जाएगी. वैसे आपको बता दें ये सब सच में हो रहा है. ऐसी ही कुछ सुविधाएं कपल्स को सरकार देने जा रही है. यानि आपके रोमांस करने से लेकर आपके होटल में हनीमून मनाने तक का पैसा अब सरकार देगी. ऐसा कहां हो रहा है और इसके पीछे का मकसद क्या है आइए जानते हैं इसके बारे में. 

Advertisment

समय बर्बाद मत करिए लंचटाइम में सेक्स करिए

रूस देश की घटती जन्म दर से निपटने के लिए वहां की सरकार ने ये रोचक पहल की है. रूस के अधिकारी बर्थरेट को बढ़ाने के लिए ये पैतरा अपनाने जा रहे हैं. हनीमून तो छोड़िए आपको ऑफिस में भी रोमांस करने की छूट दी जा रही है. आफिसों में रोमांस करने के लिए नए जोड़े बनाने पर वहां इनाम दिया जा रहा है. समय बर्बाद मत कीजिए लंचटाइम में सेक्स करिए के स्लोगन के साथ इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. 

हनीमून पर पैसा खर्च करेगी सरकार

जानकारी के मुताबिक वहां ऐसी योजना बनाई जा रही है कि नवविवाहित जोड़ों की शादी की रात का खर्च राज्य सरकार उठाए. गर्भधारण की संभावना को बढ़ावा देने के लिए होटल खर्च की सीमा 26,300 रूबल (22,632 रुपये) रखी जानी चाहिए. बस शर्त ये होगी इससे प्रेग्नेंसी हो पाए. 

आफिस में रोमांस के मिलेंगे पैसे

एक अन्य प्रस्ताव में ये भी कहा गया है कि आफिस में रोमांस के भी लोगों को पैसे मिलेंगे. जोड़ों को अपनी पहली डेट के लिए सरकार से 5,000 रूबल (4,302 रुपए) तक मिलेंगे.

निचले स्तर पर पहुंची जन्म दर 

रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार रूस की जन्म दर तेजी से घट रही है. ये एक चौथाई सदी में अपने सबसे निचले स्तर पर आ गयी है. जून में जन्मों की संख्या 6 प्रतिशत घटकर 98,600 रह गई है.  पहली बार  मासिक आंकड़ा 100,000 से नीचे स्तर पर पहुंच गया है. 

देशभर में रोमांस के लिए बन रही योजना

रूस के ‘सेक्स मंत्रालय’ने इसकी पहल की है. रूसी की मैगजीन मोस्कविच की रिपोर्ट के अनुसार देशभर में रोमांस, डेटिंग, सेक्स और बच्चा पैदा करने के लिए मंत्रालय बनाने का विचार किया जा रहा है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. News Nation इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

यह भी पढ़ें : Male Infertility: बच्चा पैदा करने के लिए पुरुष को क्या करना चाहिए? यहां जानिए जवाब, जल्दी मिलेगी बाप बनने की खुशी

sex at lunchtime honeymoon Government New Scheme birth rate in russia ministry of sex in russia
      
Advertisment