जेनेलिया देशमुख ने देसी लुक में लगाया फैशन का तड़का, फंक्शन के लिए बेस्ट है उनकी साड़ी

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हो चुकी है. वहीं गुरुवार की रात फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की. इस बीच एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख के फैंस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हो चुकी है. वहीं गुरुवार की रात फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई. जिसमें कई सेलेब्स ने शिरकत की. इस बीच एक्ट्रेस जेनेलिया देशमुख के फैंस ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
जेनेलिया देशमुख

जेनेलिया देशमुख Photograph: (Instagram)

बॉलीवुड एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने अपनी ब्यूटी से लोगों को अपना दीवाना बना रखा है. एक्ट्रेस के फैशन ने लोगों के दिलों में एक खास जगह बनाई है. हाल ही में जेनेलिया अपनी फिल्म 'सितारे जमीन पर' के प्रीमियर में नजर आई है. जहां पर उनके देसी लुक ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. एक्ट्रेस फिल्म प्रीमियर पर चिकनकारी रॉयल साड़ी पहने नजर आईं.

इतने महीनों में तैयार हुई साड़ी 

Advertisment

एक्ट्रेस इवेंट में लखनऊ के कारीगरों द्वारा तैयार की गई चिकनकारी साड़ी पहनकर पहुंची थी, जिसे अबू जानी और संदीप खोसला के बैनर तले रेडी किया गया था. इस साड़ी को तैयार होने में 6-8 महीने तक का समय लगा था. 

साड़ी को मोतियों से सजाया

ऑफ वाइट कलर की इस पूरी चिकनकारी साड़ी पर छोटे-छोटे फूल बने थे, जिन्हें सीक्वेंस और मोतियों से सजाया गया था. ये साड़ी एक्ट्रेस के लुक को शालीन और सॉफेस्टिकेटेड बना रही थी. जेनेलिया ने साड़ी को हाफ स्लीव्स मैचिंज ब्लाउज के साथ पेयर किया, जिसमें छोटे-छोटे फूलों के पैटर्न की कढ़ाई की गई थी. ब्लाउज की आस्तीन के हेम पर मोतियों की लटकन से डेकोरेट किया गया है. ये जेनेलिया के इस देसी लुक को एलिवेट कर रहा था.

ज्वेलरी 

जेनेलिया ने अपने लुक को एलिगेंट ज्वेलरी के साथ कंप्लीट किया. उन्होंने मोतियों से जड़ा चोकर नेकलेस, हाथों में डायमंड ब्रेसलेट और पतली सी अंगूठी पहनी हुई थी. एक्ट्रेस ने अपने रूप को और निखारने के लिए अपने बालों को पोनी टेल में बांधा हुआ था, जिसमें उन्होंने सफेद फूल लगाए थे. इसके साथ ही उन्होंने डायमंड से बनी हेयर एक्सेसरी लगाई हुई थी. 

मेकअप

पेस्टल शेड की साड़ी को मैच करते हुए जेनेलिया ने न्यूड टोन मेकअप किया था. ग्लॉसी पिंक चिक्स और न्यूड ब्राउन लिपस्टिक नेचुरल खूबसूरती को बढ़ाने के लिए काफी दिख रही है. वहीं हसबैंड रितेश देशमुख के साथ जेनेलिया के वीडियोज तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमे दोनों की बॉन्डिंग देख फैंस उन्हें फेवरेट कपल बता रहे हैं. आप एक्ट्रेस की साड़ी से इंस्पिरेशन लेकर उसे किसी भी फंक्शन में कैरी कर सकती हैं. वहीं इन दिनों चिकनकारी काफी ट्रेंड में भी है.

ये भी पढ़ें- टाइट जींस पहनने वाली लड़कियां हो जाएं सावधान, हो सकता है इस बीमारी का खतरा

ये भी पढ़ें- वजन की वजह से जींस पहनने में आती है शर्म, ट्राई करें ये फैशन टिप्स

lifestyle News In Hindi Fashion tips Genelia Deshmukh fashion tips in hindi fashion tips for women Fashion Tips For summer fashion tips in dressing Genelia Deshmukh films Sitare Zameen Par
Advertisment