वजन की वजह से जींस पहनने में आती है शर्म, ट्राई करें ये फैशन टिप्स

जींस एक ऐसा आउटफिट है. जिसे आप ज्यादातर आउटफिट कैरी कर सकते है. जींस के साथ आप शॉर्ट कुर्ती, टॉप या फिर शर्ट कैरी कर सकती हैं, लेकिन कई लड़कियां ऐसी होती है जो कि वेट गेन होने के बाद जींस कैरी नहीं करती है.

जींस एक ऐसा आउटफिट है. जिसे आप ज्यादातर आउटफिट कैरी कर सकते है. जींस के साथ आप शॉर्ट कुर्ती, टॉप या फिर शर्ट कैरी कर सकती हैं, लेकिन कई लड़कियां ऐसी होती है जो कि वेट गेन होने के बाद जींस कैरी नहीं करती है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
_jeans

jeans Photograph: (Freepik)

लड़कियों के साथ अक्सर ऐसा होता है कि उनका थोड़ा सा वेट गेन हो जाता है तो लड़कियां कुछ कपड़े पहनना छोड़ देती है. इन कपड़ो में से एक जींस है. लड़कियां वेट गेन होने के बाद अनकंफर्टेबल महसूस करने लगती हैं. खासतौर से जब फैट बेली और थाई एरिया में इकठ्ठा हो जाए. तो लड़कियों को जींस पहनने में काफी ज्यादा शर्म आने लगती है. अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो आप ये फैशन टिप्स फॉलो कर सकती हैं. इस तरीके से आप काफी ज्यादा स्टाइलिश नजर आएंगी. 

बेली फैट से छुटकारा

Advertisment

बेली फैट से छुटकारा पाने के लिए आप अपने वॉर्डरोब में हाई वेस्ट जींस शामिल कर सकती हैं. ये बेली फैट हाइड करने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हैं. इनमें लोअर बेली का फैट आसानी से छिप जाता है और वेस्टलाइन भी काफी डिफाइन हो कर आती है. आप इनके साथ क्रॉप टॉप या टक इन शर्ट कैरी कर सकती हैं. 

टॉप 

अगर आप भारी जांघों और बेली फैट की वजह से जींस में अनकंफर्टेबल महसूस करती हैं, तो सही टॉप आपकी ये परेशानी दूर कर सकता है. टाइट फिटेड टॉप की जगह आपको थोड़े ढीले टॉप कैरी करें. आप ढीली शॉर्ट कुर्ती, पेप्लम टॉप, ए लाइन टॉप या फ्लेयर्ड कुर्ती चूज कर सकती हैं. इसके अलावा आप किसी श्रग या कोट से लेयरिंग कर सकती है. इसके अलावा वर्टिकल प्रिंट्स वाले और सॉलिड कलर के टॉप चुनें, ये भी आपको स्लिम दिखाने में मदद करते हैं.

थाई हेवी

अगर आपकी थाई बहुत हेवी हैं, तो आपको स्किनी जींस या एकदम टाइट फिट वाली जींस अवॉइड करनी चाहिए. इनकी जगह आप स्ट्रेट फिट जींस, बूटकट या फ्लेयर्ड जींस पहन सकती हैं. दरअसल ये नीचे से थोड़ी वाइड होती हैं, इस वजह से एक बैलेंस्ड लुक मिलता है. आजकल ये काफी ट्रेंड में भी बनी हुई हैं, तो स्टाइलिश लुक के लिए भी आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं.

हमेशा डार्क कलर चूज करें

थाई और बेली फैट को हाइड करना है, तो थोड़े डार्क कलर की जींस भी ले सकती हैं. ब्लैक, नेवी ब्ल्यू, चारकोल या कोई भी डार्क शेड; आपको लाइट शेड की तुलना में स्लिमर लुक देते हैं. दरअसल ये कलर इल्यूजन का मामला है, जिससे काफी हद तक आपके लुक पर इंपैक्ट पड़ सकता है. डार्क शेड की जींस में आपको थाई थोड़ी टोंड और स्लिम लग सकती हैं.

lifestyle News In Hindi Fashion tips fashion tips in hindi fashion tips for women Fashion Tips For summer Summer Fashion tips for women fashion tips in dressing Jeans weight latest fashion tips
Advertisment