Ganesh Chaturthi 2025: इस तरह डेकोरेट करें बप्पा का दरबार, यहां से ले आइडिया

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी आते ही भक्त बप्पा का स्वागत बड़े ही धूमधाम से करते हैं. यह त्योहार बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. बप्पा के आने से पहले ही भक्त कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं.

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी आते ही भक्त बप्पा का स्वागत बड़े ही धूमधाम से करते हैं. यह त्योहार बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है. बप्पा के आने से पहले ही भक्त कई दिन पहले से ही तैयारियां शुरू कर देते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi

Ganesh Chaturthi 2025: दो दिन बाद बप्पा आ जाएंगे. बप्पा जब घर आते हैं तो उनके स्वागत की तैयारियां कई दिन पहले ही शुरू हो जाती है. जो लोग घर में बप्पा को लेकर आते हैं. वो चाहते हैं कि उनके बप्पा सबसे सुंदर और सबसे खूबसूरत दिखें. लेकिन लोगों का मन बजट को लेकर अटक जाता है. उन्हें समझ नहीं आता कि वो बजट में बप्पा का स्वागत कैसे  करें. ऐसे में आपके लिए कुछ आसान टिप्स लेकर आए है. जिससे आप बप्पा को घर पर आसानी से सजा सकते हैं. आइए आपको बताते हैं. 

पर्दे के साथ 

Advertisment

आप बप्पा के मंडप के लिए पर्दों का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप बांस जैसे खंभे, ऊपर से पर्दे और फ्लावर गारलैंड से अपने पंडाल को सुंदर बना सकते हैं. इसके अलावा जगमगाने के लिए आप लाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आपके पास स्पेस है, तो आप भी ऐसे ही छोटे मंदिर जैसा सेटअप बना सकते हैं.

फ्लॉवर डेकोरेशन

आप बप्पा के लिए फ्रेम पर फूल और नेट का कपड़ा लगा सकते हैं. जिससे की वह रॉयल लगें. वहीं टेबल पर सफेद कपड़ा और फूलों की पंखुड़ियां से सजावट को पूरा कर सकते हैं. छोटे घरों के लिए यह बेस्ट आइडिया है.

येलो थीम डेकोरेशन

दीवार पर पीले फूलों से गारलैंड और नीचे रंगोली बनाकर पूरा माहौल बेहद पॉजिटिव बना सकते हैं. अगर आप सिंपल लेकिन ब्राइट डेकोरेशन चाहते हैं तो ये आइडिया परफेक्ट है.

लाइट्स से सजावट

बैकग्राउंड को हरे पत्तों और फेयरी लाइट्स से सजा सकते हैं. वहीं सिंपल ग्रीनरी और रंग-बिरंगी सजावट गणपति जी को बहुत ही नेचुरल लुक देगी. यह आइडिया खासकर उन लोगों के लिए बढ़िया है जो नेचर-थीम वाली सजावट पसंद करते हैं.

पत्तों की माला 

आप पत्तों की बड़ी सी माला बनाकर बैकग्राउंड में लगा सकते हैं. इसके बीच बप्पा को रख सकते हैं.  साथ में छोटे पौधे और ब्रास लैंप्स सजावट को पारंपरिक टच दे सकते हैं. यह बहुत ही बजट-फ्रेंडली और खूबसूरत आइडिया है.

छतरी डेकोरेशन

आप बप्पा को फूलों की बनी छतरी के नीचे बैठा सकते हैं. लाल गुलाब और सफेद फूलों से आप सेटअप को तैयार कर सकते हैं. यह रॉयल और स्पेशल टच देगा. 

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश उत्सव पर इस तरीके से बनाएं मोदक, बप्पा हो जाएंगे खुश

Ganesh Chaturthi Decoration ganesh chaturthi decoration ideas at home ganesh chaturthi decoration ideas Ganesh Chaturthi 2025 ganesh chaturthi lifestyle News In Hindi
Advertisment