Ganesh Chaturthi 2025: इस तरह घर पर बनाएं इको- फ्रेंडली बप्पा, हर कोई करेगा तारीफ

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी इस साल 27 अगस्त को मनाई जाएगी. इस मौके पर सभी भक्त उत्साह के साथ बप्पा को घर लेकर आते हैं और उनकी सेवा करते हैं.

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी इस साल 27 अगस्त को मनाई जाएगी. इस मौके पर सभी भक्त उत्साह के साथ बप्पा को घर लेकर आते हैं और उनकी सेवा करते हैं.

author-image
Nidhi Sharma
New Update
Ganesh Chaturthi 2025

Ganesh Chaturthi 2025

Ganesh Chaturthi 2025:  भगवान गणेश को कई नामों से पुकारा जाता है. वहीं इस साल गणेश चतुर्थी का त्योहार 27 अगस्त को मनाया जाएगा. सभी भक्त उत्साह के साथ बप्पा को घर लेकर आते हैं. उनकी सेवा करते हैं. आजकल मार्केट में आपको भगवान गणेश की कई मूर्ति मिल जाएगी. वहीं लोग 10 दिनों तक भगवान की सेवन करते हैं. उन्हें तरह-तरह की मिठाइयों का भोग लगाते हैं. वहीं आप घर पर इस तरह बप्पा की इको-फ्रेंडली मूर्ति बना सकते हैं. आइए आपको बताते हैं. 

मिट्टी के बप्पा 

Advertisment

आप शुद्ध मिट्टी से गणपति बप्पा की मूर्ति बना सकते हैं. इसके लिए आप एक ऊंचे साइड वाली थाली लेकर उसमें नारियल तेल लगाएं. मिट्टी में थोड़ी मात्रा में पानी डालकर उसे अच्छी तरह गूंथ लें. मिट्टी नरम होने के बाद छोटे-छोटे हिस्से बनाकर भगवान गणेश के शरीर के अंग बनाएं. धीरे-धीरे उन हिस्सों को जोड़ते हुए पूरा स्वरूप तैयार करें. फिर इसे बाहर को निकालकर टूथपिक की मदद से साइड पर कमल का फूल बनाएं. इसके बाद मूर्ति को सूखने के लिए रख दें. इसे छाया में रखें, धूप में नहीं. अब सूखने के बाद हल्दी, कुमकुम या नेचुरल रंगों से मूर्ति में रंग भरें.

आटे से बनाएं मूर्ति

गणपति की मूर्ति बनाने के लिए आटे को पानी के साथ गूंथे और मिट्टी की तरह बना लें. अब इससे बप्पा की मूर्ति बनाएं. इसके बाद रंग भरने के लिए हल्की नेचुरल रंगों का उपयोग करें. यह मूर्ति विसर्जन के समय बहुत जल्दी घुल जाएगी.

हल्दी से बप्पा की मूर्ति

आप हल्दी का भी उपयोग मूर्ति बनाने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले को हल्दी और मैदा या आटा लें और उसमें पानी मिलाकर इसे गूंथ लें और इस बप्पा की मूर्ति का आकार दें. साथ ही बटन या रंग की मदद से आंखें बना सकते हैं. यह मूर्ति बहुत ही सुंदर लगेगी.

पुराने पेपर से बनाएं मूर्ति

आप घर पर पड़े पूरे अखबार और पेपर की मदद से मूर्ति बना सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले तो अखबार को फाड़कर पानी में भिगो दें और पेस्ट बना लें. इसके बाद उसमें मैदा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट तैयार करें. अब इसको मूर्ति का आकार दें और सूखने के लिए रख दें. इसके बाद इसमें नेचुरल रंग भरें.

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: ये हैं भारत के सबसे फेमस पंडाल, इस साल यहां जरूर करें बप्पा के दर्शन

lifestyle News In Hindi eco friendly ganesh chaturthi eco friendly Lord Ganesha Ganesh Chaturthi 2025 Ganesh Chaturthi 2025 date Ganpati utsav 2025
Advertisment