/newsnation/media/media_files/2025/08/17/ganesh-chaturthi-2025-1-2025-08-17-17-02-29.jpg)
Ganesh Chaturthi 2025
Ganesh Chaturthi 2025: भाद्रपद महीने की शुरुआत होते ही गणपति की धूम मंदिरों से लेकर घरों तक दिखाई देती है. जगह-जगह पर बप्पा दस दिन के लिए विराजमान होते है. वहीं गणेश चतुर्थी का पर्व भगवान गणेश के जन्मोत्सव के रूप में हर साल बड़े ही उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दौरान भक्त बप्पा को विराजमान करवाते हैं और उनकी विधिवत पूजा-अर्चना करते हैं. अगर आप इस बार गणपति उत्सव में भव्य पंडाल देखना चाहते हैं, तो आइए आपको बताते है.
मुंबई (महाराष्ट्र)
गणपति उत्सव की बात को और मुंबई का नाम ना हो ऐसा कैसे हो सकता है. मुंबई में गणपति उत्सव की धूम सबसे ज्यादा रहती है. मुंबई में स्थित लालबागचा राजा और सिद्धिविनायक मंदिर जैसे स्थान मुंबई को गणपति उत्सव की राजधानी बना देते हैं. यहां के पंडालों की भव्यता, मूर्तियों की ऊंचाई और श्रद्धालुओं की भीड़ देखकर आप दंग रह जाएंगे.
पुणे (महाराष्ट्र)
पुणे में स्थित दगडूशेठ हलवाई गणपति के साथ कई मंदिरों और पंडालों में गणपति की धूम दिखाई देती है. पुणे में पारंपरिक ढोल-ताशा की गूंज और सांस्कृतिक आयोजनों की छटा गणपति उत्सव को और खास बना देती है.
हैदराबाद (तेलंगाना)
आप हैदराबाद के खैरताबाद गणपति भी जा सकते है. यहां के गणपति हर साल अपनी ऊंचाई और वजन की वजह से चर्चा में रहते हैं. गणपति उत्सव के दौरान यहां हर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और भजन संध्या का भी आयोजन किया जाता है.
दिल्ली और नोएडा
उत्तर भारत में भी गणपति उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. दिल्ली के महाराष्ट्र मंडल, द्वारका और करोल बाग में पंडाल बेहद खूबसूरत होते है. यहां मराठी समुदाय की सहभागिता से पारंपरिक ढंग से उत्सव का आयोजन होता है. यदि आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो इन पंडालों में जाने का प्लान करें.
गोवा
गोवा में गणपति उत्सव पारंपरिक तरीकों से मनाया जाता है. यहां के गांवों में घर-घर मिट्टी के गणेश की स्थापना होती है और पंडालों की सजावट प्राकृतिक और सादगी से भरपूर होती है. तो अगर आप गणपति का पारंपरिक उत्सव देखना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: 26 या 27 अगस्त किस दिन होगी बप्पा की स्थापना, जानिए पूजा का शुभ मुहूर्त