कांच, पत्तल या प्लास्टिक कौन सी प्लेट हेल्थ के लिए है बेहतर, किसमें भोजन करने से होगा नुकसान?

कांच की प्लेट कोसबसे सुरक्षित माना जाता है. यह नॉन टॉक्सिक होती है, इसमें केमिकल रिएक्शन का खतरा नहीं होता है. गर्म खाना भी इसमें आसानी से रखा जा सकता है और बैक्टीरिया पनपने की संभावना कम होती है.

कांच की प्लेट कोसबसे सुरक्षित माना जाता है. यह नॉन टॉक्सिक होती है, इसमें केमिकल रिएक्शन का खतरा नहीं होता है. गर्म खाना भी इसमें आसानी से रखा जा सकता है और बैक्टीरिया पनपने की संभावना कम होती है.

author-image
Akansha Thakur
New Update
Plate Benefits

Plate Benefits

आप रोजाना की लाइफ में क्या खाते हैं यह जितना जरूरी होता है उतना ही जरूरी यह भी होता है कि किस बर्तन में खा रहे हैं. हम रोज जिस प्लेट में खाते हैं उसका सीधा असर हमारी सेहत पर पड़ता है. कई बार लोग अपने हिसाब से बर्तन चुन लेते हैं लेकिन वह यह नहीं जानते हैं कि हर प्लेट का शरीर पर अलग-अलग प्रभाव पड़ सकता है. कुछ प्लेट खाने को बिल्कुल सुरक्षित रखती है जबकि कुछ प्लेटों में खाने से शरीर को नुकसान भी पहुंच सकता है. ऐसे में जानना जरूरी है कि कौन सी प्लेट आपके हेल्थ के लिए बेहतर है और किस में खाना खाने से बचना चाहिए. चलिए आज हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कांच, पत्तल, प्लास्टिक या पीतल किस प्लेट में खाना सबसे सुरक्षित होता है और किस प्लेट में खाने से सेहत को नुकसान पहुंच सकता है.

Advertisment

कांच की प्लेट 

आमतौर पर कांच की प्लेट पर सबसे सुरक्षित माना जाता है. यह नॉनटॉक्सिक होती है इसमें केमिकल रिएक्शन का खतरा नहीं रहता है. वहीं गर्म खाना भी इसमें आसानी से रखा जा सकता है और इसमें बैक्टीरिया पनपने की संभावना कम होती है. साथ ही कांच की प्लेट अब लंबे समय तक इस्तेमाल हो सकती है और इन्हें साफ करना भी आसान होता है. इसलिए कांच की प्लेट में खाना खाना सबसे सुरक्षित माना जाता है.

पत्तल की प्लेट 

पत्तों से बनी पत्तल की प्लेट एनवायरमेंट के लिए बेहतर होती है. यह बायोडिग्रेडेबल होती है और उनमें केमिकल नहीं होते हैं. हालांकि इनका इस्तेमाल तभी सुरक्षित माना जाता है जब प्लेट साफ हो और इसकी सड़ने की प्रक्रिया शुरू न हुई हो. वहीं गीली या खराब पत्तल में खाने से बैक्टीरियलइंफेक्शन का खतरा बढ़ सकता है. इसलिए पत्तल में कभी-कभी खाना सुरक्षित होता है लेकिन यह हमेशा के लिए सही नहीं होती है.

प्लास्टिक की प्लेट 

प्लास्टिक की प्लेट की बात करें तो यह सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाती है. इसमें मौजूद केमिकल्स गर्म खाना रखने पर खाने में घुल सकते हैं और यह हार्मोनल असंतुलन, पाचन की समस्या और लंबे समय में गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा सकती है. खासकर माइक्रोवेव में प्लास्टिक प्लेट का इस्तेमाल करना और ज्यादा खतरनाक हो सकता है. इसलिए आपको प्लास्टिक की प्लेट में खाना खाने से बचना चाहिए.

पीतल के बर्तन 

पीतन के बर्तन कई प्रकार से सेहत के लिए अच्छे माने जाते हैं. यह खाने को गर्म बनाए रखते हैं और इनमें कुछ पोषक तत्व भी पाए जाते हैं. लेकिन अगर पीतल पर टिन कोटिंग न हो या पुरानी हो चुकी हो तो खाना प्लेट की धातु के साथ रिएक्शन कर सकता है. जिससे खाना खतरनाक हो सकता है. इसलिए पीतल की प्लेट का इस्तेमाल तभी सुरक्षित है जब उस पर टिन कोटिंग लगी हो. 

यह भी पढ़ें: सर्दी के मौसम में बच्चों को सर्दी-जुकाम से बचाना चाहती हैं? तो ये हैं मालिश के लिए बेस्ट ऑयल

Lifestyle News lifestyle News In Hindi latest lifestyle news kitchen safety tips glass plate benefits Plates Benefits
Advertisment