लम्बे और सिल्की बाल पाने के लिए लीची का करें इस तरीके से इस्तेमाल

लीची में विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. लीची खाने से शरीर और त्वचा हेल्दी रहती है. लेकिन क्या आपको पता है कि लीची में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाते हैं.

लीची में विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. लीची खाने से शरीर और त्वचा हेल्दी रहती है. लेकिन क्या आपको पता है कि लीची में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाते हैं.

author-image
Nandini Shukla
New Update
litchi

लीची का करें इस तरीके से इस्तेमाल ( Photo Credit : file photo)

लीची एक ऐसा फल है जो हर किसी को पसंद होता है. छोटे बच्चे से लेकर बाएं तक हर एक को लीची पसंद होती है. लीची में विटामिन्स और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. लीची खाने से शरीर और त्वचा हेल्दी रहती है. लेकिन क्या आपको पता है कि लीची में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो बालों को लंबा, घना और मजबूत बनाते हैं. स्किन को मॉइस्टराइज़ करने के लिए लीची का इस्तेमाल किया जाता है. तो चलिए बताते हैंलीची का इस्तेमाल बालों में कैसे किया जाता है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- गर्मियों में इस तरीके के साबुन का करें इस्तेमाल, नहाकर हो जाएंगे Fit

कैसे बनाएं लीची हेयर मास्क?

1- सबसे पहले जितनी लीची की आपको जरूरत है उतनी ही लीची को लेकर छील लें और इनके बीज निकाल लें.

2- अब लीची का जूस निकाल लें और इसमें 2 से 3 चम्मच एलोवेरा जेल मिला दें.

3- दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें और बालों पर लगाएं.

4- अगर आपका स्कैल्प ड्राई हो रहा है तो इस मास्क से थोड़ी देर स्कैल्प की मालिश करें.

5- आपको इस मास्क को 1 घंटे तक अपने बालों पर रखना है इसके बाद शैंपू से धो लें.

लीची हेयर मास्क के फायदे

 लीची हेयर मास्क से बालों को प्रोटीन, विटामिन ई, विटामिन ए, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट मिलते हैं. लीची से बाल मज़बूत बनते हैं.  लीची हेयरमास्क लगाने से बालों की झड़ने की समस्या दूर हो जाती है. लीची से बाल सिल्की होते हैं. 

यह भी पढ़ें- Vitamin C की कमी से स्किन पर होते हैं ये बड़े बदलाव, जानें यहां

Source : News Nation Bureau

Litchi litchi juice recipe homemade summer drinks litchi ka juice lichi juice
      
Advertisment